Tag: कोरोना अपडेट

  • दिल्ली में 5 महीने के बच्चे की कोरोना से मौत

    दिल्ली में 5 महीने के बच्चे की कोरोना से मौत

    कुल सक्रिय मामलों की संख्या छह हजार के करीब पहुंची
    नई दिल्ली.
    कोराना फिर तेजी से पैर पसार रहा है और इसका संक्रमण एक बार देश के सभी राज्यों में फैल गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के डैशबोर्ड के मुताबिक देश भर में कोराना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या शनिवार सुबह बढ़कर 5755 तक पहुंच गयी और अब तक 5484 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं। पिछले 24 घंटों में इसके संक्रमण से चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 59 पहुंच गयी है।

    391 नये सक्रिय मामले
    देश में पिछले 24 घंटों में आज सुबह आठ बजे तक कोराना के 391 नये सक्रिय मामले सामने आये है और 760 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और इस जानलेवा बीमारी से चार और मरीजों की मौत हो गयी। राजधानी दिल्ली में एक पांच महीने के बच्चे की मौत हो गई है।

    सबसे ज्यादा मामले केरल में
    मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज किए गए हैं। देश के नौ राज्यों में कोरोना सक्रिय मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। जिनमें से केरल, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में भी मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। पिछले 24 घंटे में कोराेना के संक्रमण केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

    प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील
    स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है और कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं हैं। उन्होंने लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने और मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की है। स्थानीय प्रशासन को सभी तरह की स्वास्थ्य सेवा की तैयारी करने के निर्देश दिये गये।

    नए वैरिएंट का तेज प्रसार
    मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण में लगातार वृद्धि को नए वैरिएंट के प्रसार से जोड़ा जा रहा है, जिसमें एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1 और हाल ही में पहचाने गए एनबी.1.8.1 सबवैरिएंट शामिल हैं। देश में कुल सक्रिय मामलों में सबसे अधिक 1806 केरल के हैं और दिल्ली में 665 दर्ज किये गये हैं। इसके अलावा गुजरात में 717, पश्चिम बंगाल में 622, महाराष्ट्र में 577, कर्नाटक में 444, तमिलनाडु में 194, उत्तर प्रदेश में 208, राजस्थान में 108, हरियाणा में 87, आंध्र प्रदेश में 72, पुड्डुचेरी में 13, सिक्किम में 16, मध्य प्रदेश में 32, झारखंड में सात, छत्तीसगढ में 41, बिहार में 44, ओडिशा में 29, जम्मू-कश्मीर में आठ, पंजाब में 26, असम में आाठ, गोवा में नौ, तेलंगाना में नौ, उत्तराखंड में सात, चंड़ीगढ़ में दो, हिमाचल प्रदेश तीन, त्रिपुरा में एक सक्रिय मामले हैं। मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण को कोई मामला सामने नहीं आया है।

  • राज्य में मंगलवार को 836 कोरोना मरीज दर्ज किए गए जबकि 1224 मरीज कोरोना मुक्त हुए

    राज्य में मंगलवार को 836 कोरोना मरीज दर्ज किए गए जबकि 1224 मरीज कोरोना मुक्त हुए

    मुंबई: राज्य में आज कोरोना (Maharashtra Corona Update) के 836 नए मरीज जुड़ गए हैं. आज कुल 1224 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर लौट चुके हैं।

    दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत (महाराष्ट्र कोरोना मौत)

    राज्य में आज दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत थी। राज्य में अब तक 79,14,433 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इसलिए कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 98.02 फीसदी पहुंच गई है.

    राज्य में कुल 11,758 एक्टिव मरीज (महाराष्ट्र कोरोना एक्टिव केस)

    राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 11758 है। मुंबई में सबसे अधिक सक्रिय रोगियों की संख्या 5071 है, इसके बाद पुणे में 1914 सक्रिय रोगी हैं।

    देश में 8 हजार 813 नए कोरोना संक्रमित (भारत में आज कोरोनावायरस के मामले)

    देश में सोमवार को 8 हजार 813 नए कोरोना मरीज दर्ज किए गए हैं. पिछले 63 दिनों के बाद देश में सबसे कम कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं. पिछले दिन की तुलना में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में कमी आई है. देश में रविवार को 14 हजार 917 नए कोरोना मरीज जुड़ गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए आंकड़े जारी किए हैं। देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। इस समय देश में 1 लाख 11 हजार 252 कोरोना मरीज हैं और उनका इलाज चल रहा है. भारत में फिलहाल 15,040 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं। देश में कुल 4 करोड़ 36 लाख 38 हजार 844 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

    .