मालगाड़ी से कटे 2 मजदूर

0
8
2 workers hit by goods train

थक कर रेल पटरी पर ही सो गए थे
बालोद.
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रेल पटरी पर चलते-चलते थक कर वहीं सो गए दो युवकों की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। हादसे में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुसुमकसा रेलवे स्टेशन के करीब ट्रेन से कटकर 19 साल के दिल्लू राय और 20 साल के कृष्णा की मौत हो गई, जबकि दो अन्य अजय राय और विकास अमरान घायल हो गए।

सभी झारखंड के धनबाद जिले के निवासी
अधिकारियों ने बताया कि सभी पड़ोसी राज्य झारखंड के धनबाद जिले के अंतर्गत लक्ष्मणपुर गांव के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि झारखंड से कुछ युवकों का दल मजदूरी करने के लिए यहां पहुंचा था। अधिकारियों के अनुसार आज सुबह लगभग चार बजे जब 11 युवकों का एक दल दल्लीराजहरा रेलवे स्टेशन की ओर से पटरी से होते हुए पैदल कुसुमकसा रेलवे स्टेशन जा रहा था, इसी दौरान वे थक कर पटरी पर ही बैठ गए।

पांच युवक पटरी पर ही बैठे रहे
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान थकान लगने पर पांच युवक पटरी पर ही बैठे रहे। अन्य छह आगे बढ़ गए। चार युवकों की नींद लग गई और वे वहीं सो गए, जबकि एक अन्य वहीं बैठा रहा। जब पटरी पर मालगाड़ी आती दिखी तो बैठे हुए युवक ने अन्य को जगाने की कोशिश की। जब मालगाड़ी करीब आई तो हड़बड़ी में जागे युवक बचने की कोशिश में भागने लगे, लेकिन सफल नहीं हो सके। इस घटना में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जांच की जा रही है
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिवारों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here