पाकिस्तान पहले नहीं था, और हो सकता है कुछ समय बाद ना रहे

0
1
Pakistan did not exist before, and may not exist after some time

साक्षी महाराज का बड़ा बयान
उन्नाव.
उन्नाव में सांसद साक्षी महाराज ने मौजूदा भारत-पाक तनाव पर कहा कि कुछ समय पहले पाकिस्तान नहीं था और हो सकता है कुछ समय बाद लोग कहें कि पाकिस्तान हुआ करता था। पाकिस्तान को अमेरिका और उसका दोस्त समझ रहे हैं। विनाश काले विपरीत बुद्धि। जब बुद्धि भ्रष्ट होती है तो अपने सगे संबंधियों इष्ट मित्रों की बात आदमी नहीं मानता है। एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि इस बार सबूत मांगने वालों को राफेल में बिठाकर भेजो जाए, वे बाद में सबूत नहीं मांगेंगे।

पाकिस्तान है कि मानता ही नहीं
साक्षी महाराज ने कहा कि सभी राष्ट्र की अपनी नीति होती है, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ सभी राष्ट्र एकजुट हुए हैं। विश्व की सबसे बड़ी ताकत अमेरिका पाकिस्तान से बार-बार कह रहा है कि पीछे हटो। नहीं तो परिणाम भयंकर होगा, लेकिन पाकिस्तान नहीं मान रहा है। एक सवाल के जवाब में साक्षी महाराज ने कहा कि आज हिंदुस्तान का मुसलमान पूरी ताकत के साथ भारत और उसकी सेना के साथ और पाकिस्तान के खिलाफ खड़ा है।

जब चाहेंगे अखिलेश भाजपा के साथ आ जाएंगे
अखिलेश यादव ने कहा था कि सांसद साक्षी महाराज जब चाहेंगे पार्टी में ले आएंगे, इस पर साक्षी महाराज ने कहा कि अखिलेश यादव को राजनीति में लाने वाले साक्षी महाराज हैं। 1999 में अखिलेश यादव का कन्नौज लोकसभा के लिए नामांकन साक्षी महाराज ने कराया था। मुलायम सिंह यादव 20-25 सांसदों के बीच कह गए थे कि यदि राजनीति करनी है तो इनकी (साक्षी महाराज की) आज्ञा का पालन करना। यह किसी से छुपा नहीं है कि अखिलेश यादव के परिवार से उनका गहरा संबंध है। परिवार के मुखिया के नाते मैं जब चाहूंगा अखिलेश ही नहीं, उनके चाचा और पूरी पार्टी को बीजेपी ज्वाइन करा दूंगा या एनडीए का अंग बन कर रहेगी।

जातीय जनगणना पर भी बोल
अखिलेश यादव ने कहा था कि साक्षी महाराज के कारण जातीय जनगणना हो रही है, इस सवाल पर साक्षी महाराज ने कहा कि वह ओबीसी की राजनीति करते हैं। उनकी तीसरी जीत में पिछड़ी जाति के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ओबीसी का मैं कर्जदार हूं। पूरा ओबीसी समाज नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। नरेंद्र मोदी किसी के दबाव में आएंगे। यह नहीं कहा जा सकता है। लेकिन मैं ओबीसी समाज से आता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here