मस्जिदों से ऐलान, हम देश के साथ

0
1
Declaration from mosques, we are with the country

पाक और आतंकवाद की तीव्र भर्त्सना
नई दिल्ली
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान भारत पर हमला कर रहा है, हालांकि भारत ने सभी मिसाइलों को नष्ट कर दिया है, उसे देखते हुए आज भारत के साढ़े पांच लाख मस्जिदों से जुमे के दिन नमाज के वक्त में तमाम आतंकवाद और पाकिस्तान के विरुद्ध ऐलान किया जाएगा।

यही सही वक्त है
उन्होंने कहा, ”पाकिस्तान ने हमेशा से भारत के खिलाफ जिस तरह से आतंकवाद को बढ़ावा दिया, आतंकवाद से भारत कई वर्षों से त्रस्त है, आज ये वक्त आ गया है कि जिस तरह से भारत ने आतंकवादियों के अड्डों को निशाना बनाया, आतंकवादियों को जवाब दिया गया और बाकी अड्डों को ध्वस्त करने की जरूरत है.”

आतंकवादी शैतान हैं
इलियासी ने कहा कि मस्जिदों से ऐलान किया गया है कि हम सभी भारतीयों को एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में शामिल होना है। आतंकवादी शैतान हैं, इन शैतानों का मुकाबला हमसब को मिलकर करना होगा। उसके इरादे नापाक हैं, आज समय आ गया है कि मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।

हमें मुकाबला करना है
इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा कि जब तक आतंकवाद पूरी तरह खत्म नहीं हो जाएगा, भारत सुकून से नहीं बैठेगा। हम सब को एक होकर इसका मुकाबला करना है। इस्लाम के अंदर आतंकवाद का कोई जगह नहीं है। इस्लाम सलामती का मजहब है। पीस का मजहब है। जैश ए मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा…इन्होंने मोहम्मद के नाम पर आतंकी संगठनों के नाम रखे हैं, आतंकवाद फैलाते हैं। इस्लाम में इसकी कोई जगह नहीं है। नाम को फौरन हटाया जाए।

ऑपरेशन सिंदूर का कोहराम
बता दें कि आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हमला किया था और इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने 6-7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। सेना ने पाकिस्तान और पीओके में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया, इसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए। इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात को ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की। इस हमले को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here