हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 तीर्थयात्रियों की मौत

हादसे में 2 गंभीर, गंगोत्री धाम जा रहे थे सभी
देहरादून.
उत्तरकाशी में गुरुवार को हेलिकॉप्टर कैश हो गया। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस-प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम मौके ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से केदारनाथ हेली सेवा रोक दी गई है।

सहस्त्रधारा हेलीपैड से भरी थी उड़ान
हादसा उत्तरकाशी के गंगनानी में भागीरथी नदी के आसपास हुआ। हेलीकॉप्टर गंगोत्री धाम जा रहा था। इसमें 4 पुरुष और 2 महिलाएं सवार थीं। कैप्टन रॉबिन सिंह इसके पायलट थे। हेलीकॉप्टर ने पर्यटकों को लेकर देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से उड़ान भरी थी और खरसाली पर लैंड करना था। तभी रास्ते में हादसा हो गया।

कमिश्नर ने की हादसे की पुष्टि
गढ़वाल डिवीजन कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने हादसे की पुष्टि की है। यह घटना सीमावर्ती उत्तरकाशी जिले में गंगनानी के पास हुई। पांडे के अनुसार, जैसे ही दुर्घटना की खबर अधिकारियों तक पहुंची, राहत और बचाव दल को मौके पर भेजा गया। दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

सीएम ने जताया दुख
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

प्रदेश में मौसम को लेकर चेतावनी
बता दें, कि उत्तराखंड में इस समय चारधाम यात्रा शुरू है। केदारनाथ, बदरीनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री जाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्घालु पहुंच रहे हैं। कुछ पैदल यात्रा पर निकले हैं तो कई लोग हेली सेवा से पहुंच रहे हैं। वहीं, उत्तराखंड में आज मौसम को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में हल्की से मध्यम बारिशकी संभावना है। इस दौरान कई इलाकों में बिजली गरजने के साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More posts