WH NEWS स्टुडिओ का उदघाट्न, मनाई त्यागमूर्ती रमाई आंबेडकर जयंती!
– स्टुडिओ की मान्यवरॊ ने की सराहाना
– 10कलाकारो ने भीम गीत गाये, मंत्र मुग्ध किया.
वाडी नागपूर – 2018 से डिजिटल मीडिया में कदम रखने वाले NEWS चैनल ने बडा मुकाम हासील किया. मुख्य संपादक विजय खवसे, बुद्धभूषण खवसे के अथक परिश्रम से आज 5लाख SUBSCRIBE हो रहें हैं. विदर्भ में ही नही पुरे राज्य में अपना नाम उंचा करने वाले WH NEWS की टेगलाईन हैं ‘खबर छुपाते नही, दिखाते हैं ‘सच्ची खबरो को निडरता से दिखाने वाले WH NEWS का
त्यागमूर्ती माता रमाई आंबेडकर जयंती के अवसर पर माता रमाई के प्रतिमा को माल्यार्पण कर WH News स्टुडिओ का उदघाट्न शुक्रवार को संपन्न हुआ.
प्रख्यात कवी, राजकीय विश्लेषक ज्ञानेश वाकूडकर, पूर्व नागराध्यक्ष प्रेमनाथ झाडे के हातो स्टुडिओ में फीत काटकर उदघाट्न किया गया. इस मौके पर नगरसेवक नरेंद्र मेंढे, हर्षल काकडे,आशिष नंदागावली के साथ भीमराव लोणारे,संतोष नरवाडे,मनीष बोरकर,प्रवीण डाखोरे रोशन सोमकुवर, गौतम तिरपूडे, पराग भावसार, आंचल वर्मा,राजेश जंगले, सौरभ पाटील, संघपाल गडलिंग,राजानंद कावळे,गुरुदेव वनदुधे गणेश पाटील, साधना नितनवरे,बंडू आठवले, हरिभाऊ गवई, राजेश सराफी,जनार्धन भगत,गणेश नितनवरे पत्रकार अमित वांद्रे,नावेद आझमी, जिशान भाई,ख्वाजा कबीर,बिंदू उके, विलास माडेकर, गजानन तलमले,शैलेश गडपायले प्रमुखतासे उपस्थित थे.
इस मौके पर स्टुडिओ को समाजकल्याण उपायुक्त सिद्धार्थ गायकवाड, वाडी के पीआई राजेश तटकरे, यातायात पीआई मीरासे, पीएसआई विजय धुमाळ, ने भेट देकर स्टुडिओ की सराहना की.
इस मौके पर सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय प्रबोधनकार अनिरुद्ध शेवाळे के साथ गायक ललित येडे, लोमेश भारती, सिद्धार्थ कव्वाल, विशाल भास्कर, अमर तागडे, किरण मेश्राम,गायिका ममता घोडेस्वार, पल्लवी नगराळे के साथ 10 कलाकारो ने भीम गीतो का भव्य कार्यक्रम किया. सभी कलाकारोको सिल्ड,पुष्प गुच्छ देकर सम्मानीत किया गया. संचालन पत्रकार संघपाल गडलिंग ने किया, आभार सौरभ पाटील ने माना.