कोच्चि से दिल्ली जा रही फ्लाइट में बम की धमकी
नागपुर।
नागपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग की गई है। कहा जा रहा है कि फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली थी। उसके बाद आनन-फानन में इंडिगो के विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग की गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और विमान की जांच की गई। इंडिगो का यह प्लेन नंबर 6ई 2706 कोच्चि से दिल्ली जा रहा था।
तुरंत आपात बैठक बुलाई गई
मंगलवार को सुबह 9:20 बजे कोच्चि से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट संख्या 6ई 2706 में बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद उसे नागपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। तय प्रोटोकॉल के तहत तुरंत आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें यह पुष्टि हुई कि धमकी गंभीर थी, क्योंकि उसमें फ्लाइट का नंबर तक स्पष्ट तौर पर दिया गया था। उस समय तक फ्लाइट कोच्चि से उड़ान भर चुकी थी, जिसे सुरक्षा कारणों से नागपुर एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया। समाचार लिखे जाने तक विमान और यात्रियों की जांच जारी थी। किसी संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना नहीं मिली है। नागपुर के डीसीपी लोहित मतानी ने बताया कि फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विमान की पूरी जांच की जा रही है और अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
एयर इंडिया के विमान के इंजन में तकनीकी खराबी
इससे पहले आज मंगलवार को ही सुबह-सुबह फ्रांसिस्को से मुंबई जा रहे एयर इंडिया के विमान एआई 180 के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण यात्रियों को कोलकाता एयरपोर्ट पर उतार दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट पर एआई 180 अपने निर्धारित ठहराव के लिए रात पौने एक बजे लैंड हुआ, जहां उसके बाएं इंजन में तकनीकी खराबी होने का पता चला। इस वजह सभी 212 यात्रियों को मंगलवार सुबह लगभग 05:20 बजे विमान से उतार दिया गया। एयरलाइंस के अधिकारी ने बताया कि सभी 212 यात्रियों को नाश्ता दिया गया और उनकी पसंद के अनुसार कुछ को होटलों में शिफ्ट किया गया जबकि अन्य को मुंबई जाने वाली वैकल्पिक उड़ानों में भेजा गया।