हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

कलाकारों को पहचान देगा ‘इंद्रधनुष-ओपन माइक’..प्रायोगिक कार्यक्रम की श्रोताओं ने की सराहना

spot_img

कलाकारों को पहचान देगा ‘इंद्रधनुष-ओपन माइक’..प्रायोगिक कार्यक्रम की श्रोताओं ने की सराहना

नागपुर-गांधीबाग उद्यान में स्वास्थ्य लाभ पाने सुबह हजारों लोग आते है। ‘इंद्रधनुष-ओपन माइक’ मानसिक तनाव दूर करने का नया मंच है। इस मंच से नये कलाकारों को अपना हुनर दिखाने, अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा। ऐसा समाजसेवी अशोक धापोडकर ने कहा। अरुणोदय परिवार गांधीबाग की तरफ से रविवार को मासिक आयोजन इंद्रधनुष-ओपन माइक का पहला प्रायोगिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गांधीबाग उद्यान में आनेवाले स्वास्थ्यप्रेमियों समेत संगीत सरिता व स्वर अलंकार समूह के कलाकारों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में पहलगाम आतंकी हमले में मृत यात्रियों श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नये-पुराने गीतों की प्रस्तुति दी। लाखों है निगाह में, कांची रे कांची रे, सोचेंगे तुम्हें प्यार करे कि नहीं, मैंने पूछा चांद से, मेरे मेहबूब कयामत होगी, तुम जो मिल गए हो, अब क्या मिसाल दूं, ओ हंसिनी, या जन्मावर या जगण्यावर, जानम देख लो, ओम शांति ओम, दिलबर मेरे कब तक, मेहबूबा मेहबूबा समेत अनेक गीत प्रस्तुत किये गए। सी. वेंकट मधु ने फिल्मी कलाकारों की हूबहू आवाज में मिमिक्री कर श्रोताओं को खूप हंसाया।

Advertisements

गायक कलाकारों में विजय गिरीपुंजे, बबन सोनकुसरे, अशोक हिंगणेकर, विजय रामटेके, तिलक ठाकुर, वासुदेव मौंदेकर, सत्यजीत नायक, राजेश धकाते, विजय शेणमारे, अशोक गौर, रामचंद्र तईकर, विजय गाठीबांधे आदि शामिल थे। तकनीकी सह्योग व संचालक अरविंद कोसारकर ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से समाजसेवी अशोक धापोडकर, अर्जुन मोहाडीकर, गांधीबाग महिला योग नृत्य टीम की लक्ष्मी गोखले, सुभाष कापसे, जगदीश वाठ, स्वर ईश्वर म्यूजिक अकादमी के वासु पराये आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे। इस नि:शुल्क आयोजन की सभी ने सराहना की। अगला मासिक कार्यक्रम रविवार 25 मई को सुबह 7 से 9 बजे तक होगा।