इसी महीने मिल सकता है बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

0
5

मोदी-भागवत मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज
नई दिल्ली.
राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं तेज़ हो गई कि भारतीय जनता पार्टी को जल्द ही नया अध्यक्ष मिल सकता है। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल के तीसरे हफ्ते तक बीजेपी अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है।

संसद सत्र के खत्म होने के बाद तेज़ होगी प्रोसेस
संसद का वर्तमान सत्र 4 अप्रैल को खत्म होगा। सूत्रों के अनुसार इसके बाद बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन की प्रोसेस तेज़ हो जाएगी। इतना ही नहीं, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल समेत अन्य सभी राज्यों के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान भी इसी महीने हो सकता है। सूत्रों के अनुसार अगले हफ्ते तक बीजेपी कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष के नामों की घोषणा कर सकती है।

मंथन तेज
जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म होने के बाद से ही शुरू हो गई थीं। हालांकि अभी तक नए अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने की वजह से नड्डा ही एक्सटेंशन पर बीजेपी अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं। कुछ समय पहले यह बात भी सामने आई थी कि पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पर बीजेपी और आरएसएस एक नाम पर सहमत नहीं हो रहे हैं। बीजेपी नड्डा जैसा अध्यक्ष चाहती है, जिससे पार्टी को वैसे ही सफलता मिले जैसे नड्डा के नेतृत्व में मिली है। वहीं, आरएसएस चाहता है कि बीजेपी का नया अध्यक्ष ऐसा हो जो संगठन का भरोसेमंद हो और आरएसएस की कार्यप्रणाली और नीति को मानने वाला हो। 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर में आरएसएस चीफ मोहन भागवत से मुलाकात के बाद से ही मंथन तेज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here