हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

होली, धुलिवंदन के अवसर पर राज्यपाल राधाकृष्णन की शुभकामनाएं

spot_img

होलीधुलिवंदन के अवसर पर राज्यपाल राधाकृष्णन की शुभकामनाएं

 मुंबई, 13 मार्च : महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने होली और धुलिवंदन के अवसर पर सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दी हैं।

होलीका पूजन और प्रेमस्नेह एवं भाईचारे का प्रतीक यह रंगों का उत्सव सभी के जीवन में आनंद और खुशियां लाए तथा आपसी द्वेष और वैमनस्य की भावनाओं को समाप्त करे। इन शुभकामनाओं के साथराज्यपाल श्री राधाकृष्णन ने होली और धुलिवंदन के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई दी। साथ हीउन्होंने अपने संदेश के माध्यम से लोगों से रंगोत्सव मनाते समय पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का भी आह्वान किया।