हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

ऑडी कार दुर्घटना में चालक पर मामला दर्ज..चालक गिरफ्तार! कार मालक संकेत बावनकुले को पुलिस बुलाएंगी बयान दर्ज करने ! बावनकुले बोले दोषियों पर हो निष्पक्ष कार्रवाई

spot_img

ऑडी कार दुर्घटना में चालक पर मामला दर्ज..चालक गिरफ्तार!
कार मालक संकेत बावनकुले को पुलिस बुलाएंगी बयान दर्ज करने !
बावनकुले बोले दोषियों पर हो निष्पक्ष कार्रवाई

नागपुर (विजय खवसे) भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले के पुत्र संकेत के ऑडी कार का मामला नागपुर शहर में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। रविवार  रात 12.30 बजे एक होटल से शराब के नशे में धूत् होकर ऑडी कार से निकले,काछीपूरा चौक होते हुए रामदास पेठ से गाड़ियों को ठोकते हुए मानकापुर तक चले गए।चर्चा यह भी है कि कार चालक और  कोई नही बल्कि  संकेत चंद्रशेखर बावनकुले ही था, लेकिन पुलिस के मुताबकि कार में संकेत नही था। केवल दो लोग ही थे,पुलिस के मुताबिक चालक अर्जुन हावरे  उम्र 27  खामला ,रोनित चिन्तनवार उम्र 27 मनीष नगर नागपुर  निवासी ही कार मैं सवार थे। फरियादी जीतू शिवाजी सोनकांबले के शिकायत पर बर्डी पुलिस ने  धारा 281, 125, 125(A) 324 (2) RW 184  के तहत मामला दर्ज कर सेकंड पीआई अनामिका निर्मला अनिलराव मिर्झापुरे ने चालक अर्जुन हावरे मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।

कार को भी पुलिस थाने में जमा करवाया गया है।अब मंगलवार को संकेत बावनकुले को बयान के लिए बुलाया गया।
ऑडी कार क्रमांक एम .एच40 सि.वाई 4040 के सामने के हिस्सा चकनाचूर हुआ व सामने का पहिया निकल गया हैं। कार 100 किमी से अधिक स्पीड पर होने की जानकारी मिली है। खास बात यह रही कि इस दुर्घटना में जीवित हानि नही हुई हैं ।जीवित हानी होती तो यह घटना  पुणे पोर्श की तर ही होती। मामला हाई प्रोफाइल होने से शहर पुलिस भी  फूक फुक कर कदम उठा रही है।संकेत बावनकुले कार में नही होने की जानकारी पीआई चंद्रकांत चकोटे ने दी।बताया कि संकेत से साथ सभी के मोबाइल  जांच के लिए दिए है। वही चालक शराब के नशे में था या नही इसके लिए उनके ब्लड शेंपल भी जांच के लिए देने की जानकारी पुलिस ने दी।जांच में क्या सामने आता है इस पर भी सभी की नजरें लगी है।

Advertisements

वही मुंबई से शिवसेना नेता सुषमा अंधारे ने मीडिया को बताया कि कार चंद्रशेखर बावनकुले के पुत्र संकेत ही चला रहा था , उसकी भी जांच होनी चाहिए। आखिर  बावनकुले ने भी कबूल किया कि कार संकेत की ही है, पुलिस भी बिना दबाव से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें।

कार को नही नंबर प्लेट,गिरी या निकाली!
बर्डी पुलिस स्टेशन में खड़ी ऑडी कार को दोनों नंबर प्लेट नही है।आखिर नंबर प्लेट क्यो नही है यह सवाल उठ रहा है।दुर्घटना में सामने की नंबर प्लेट निकल सकती है लेकिन पीछे की नंबर प्लेट कैसी निकली यह भी बड़ा सवाल अब उठ रहा है।दोनों नंबर प्लेट पुलिस ने जमा की है।
पुलिस खंगाले सीसीटीवी पुटेज
रात में ऑडी कार कितने बजे कहा से निकाली व किसे किसे ठोकते हुए कहा तक गई इसका खुलासा सीसीटीवी पुटेज से सामने आ सकता है।

इतनी महेंगी कार संकेत ने चालक को क्यो दी!
ऑडी कार की कीमत करीब करोड़ के ऊपर में है।अपनी इतनी महेंगी कार आखिर संकेत ने चालक को क्यो दी ,एक महीना पहले 6 अगस्त को ऑडी कार संकेत ने अपने नाम खरीदी।अर्जुन हावरे संकेत का चालक है या नही इसकी जांच भी होनी चाहिए।सूत्र के अनुसार कार में  संकेत के साथ तीन  लोग सवार होने की जानकारी है।इस मामले को लेकर बर्डी पुलिस गहराई से जांच कर रही है।

Advertisements

क्या बोले चंद्रशेखर बावनकुले

वह कार मेरे बेटे के नाम पर है.  पुलिस को इस हादसे की निष्पक्ष और पूरी जांच करनी चाहिए, किसी को अलग तरह से जज नहीं किया जाना चाहिए.’  जो लोग दोषी हैं उन पर आरोप तय कर कार्रवाई होनी चाहिए.  मैंने किसी भी पुलिस तंत्र से बात नहीं की है.  न्याय सभी के लिए समान होना चाहिए चाहे कोई राजनीति से संबंधित हो या किसी और से।

गड़करीं के शहर में उड़ रही नियमो की धज्जियां
यातायात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के लिए सख्त कानून बनाएं,लेकिन बड़े घर के बेटे या राजनीतिक नेताओ के लड़के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए गाड़िया चला रहें है।पुणे के पोर्श कार प्रकरण के बाद नागपुर में रामझूला मामला हुआ अब संकेत बावनकुले के ऑडी कार का मामला सामने आया।जीवीत हानी नही होने से मामला शांत है।

Advertisements