नेताओं के लड़के के कार ने उड़ाया…!ऑडी कार चालक के हातों हुआ एक्सीडेंट..सीताबर्डी पुलिस हद्द का मामला!
चंद्रशेखर बावनकुले के पुत्र का मामला होने से उठाएंगे विपक्ष!
नागपुर-पुणे पोर्श कार का मामला सामने आने के बाद भी राज्य में कार चालको को सुध नही आई। सोमवार को करीब 12.30 रात को ऑडी कार से भीषण दुर्घटना होने का मामला सामने आया।मामला हाई प्रोफाइल है.. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरीं ने बनाए यातायात नियमो की उनके ही नेता पुत्र उड़ा रहें धज्जियां.!
बताया गया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के पुत्र संकेत अपने ऑडी कार से काछीपूरा से सेंट्रल पॉइंट होटल लोकमत चौक की और जाते समय भीषण दुर्घटना हुई। एक दुपहिए को टक्कर मारने के बाद चार से पांच फोर व्हीलर को भी टक्कर देने की जानकारी है।कार चालक नशे में होने की जानकारी है।कार में दो तीन लोग सवार होने की भी जानकारी है।
चालक जितेंद्र हावरे कार चला रहे थे यह बताया जा रहा है,अब इसकी जांच करने पर ही मामला सामने आ सकता है कि कार कौन चला ऱहा था।शहर में लगे सीसीटीवी पुतेज खंगालने पर भी पता चल सकता है। संकेत बावनकुले के कार चालक पर बर्डी थाने में मामला दर्ज कर चालक को पुलिस ने हिरासत में लेने की जानकारी है।कार दुर्घटना में गाड़ियों का नुकसान हुआ कोई जीवित हानी नही हुईं।
मामला हाईप्रोफाइल होने से मामले को दबाएं जाने की कोशिश हो रही है।इस मामले की जानकारी के लिए पीआई चंद्रशेखर चकोटे को फोन पर संपर्क करने पर चकोटे ने फोन रिसीव नही किया। सूत्र ने बताया इस मामले को विपक्ष उठाएंगे.!यदि इस मामले को विपक्ष ने उठाया तो बावनकुले चर्चा में आ सकते है व विधानसभा चुनाव के सामने और एक मुद्दा विपक्ष को मिल सकता है।