हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

‘अभिरूप युवा संसद’ में उत्कृट सासंद का अवार्ड हिस्लोप कॉलेज की छात्र शीतल खवसे के नाम -अभिनेता अभिषेक बच्चन के हातो किया सन्मानित

spot_img

🔴 LIVE TV 🔴

‘अभिरूप युवा संसद’ में उत्कृट सासंद का अवार्ड हिस्लोप कॉलेज की छात्र शीतल खवसे के नाम
-अभिनेता अभिषेक बच्चन के हातो किया सन्मानित
नागपुर WH न्यूज़ – ‘युवक बिरादरी’ आयोजित ‘अभिरूप युवा संसद’
का 49वां राष्ट्रीय अधिवेशन हालही में मुंबई के मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।’अभिरूप युवा संसद’ में हिस्लोप कॉलेज की शीतल विजय खवसे ने हिस्सा लिया था।उत्कृष्ठ सासंद का सम्मान शीतल खवसे के नाम दर्ज किया गया।
फ़िल्म अभिनेता अभिषेक अमिताभ बच्चन के हातो शीतल खवसे को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी गायिका अमृता फड़णवीस, पूर्व विधायक आशीष देशमुख़,रोजगार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, सामाजिक क्षेत्र में सेवा देने वाली रेखा राठी, कला के क्षेत्र में सेवा देने वाले संदेश जाधव प्रमुखतासे उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉ. देशमुख ने इस सम्मेलन को अगले वर्ष नागपुर में आयोजित करने तथा पांच हजार युवा कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर आमंत्रित करने की इच्छा व्यक्त की।


अमृता फडणवीस ने भारतीय इतिहास पर आधारित कृतियों में कलाकारों को सम्मानित किया। युवा बिरादरी के ट्रस्टी स्वर क्रांति ने संस्था की भावी गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में युवा बिरादरी के अध्यक्ष पद्मश्री क्रांति शाह, उपाध्यक्ष रवींद्र धारिया, आशुतोष शिर्के, नागेंद्र राय शामिल हुए।

प्रतिभा, उत्कृष्ट युवा सांसद एवं कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 30 लोगों को 10 लाख रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।नागपुर की शीतल विजय खवसे, औरंगाबाद की अक्सा हरीम खान, धुले की सृष्टि वाडने, यवतमाल के यश घाटगे को ‘अभिरूप युवा संसद’ पहल में उत्कृष्ट सांसद के रूप में सम्मानित किया गया।नागपुर से अनुष्का नाग,निकेश लिखार,खुशी गुप्ता,प्रज्वल निंबारते,पारस मेश्राम,खुशी बत्रा,समीक्षा अड़े,साहिल रामटके ने भी अभिरुप युवा संसद मे हिस्सा लिया।शीतल ने मिले सम्मान का श्रेय कॉलेज के शिक्षकोंको दिया।

spot_img
spot_img