हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

सोनम ने राजा रघुवंशी की हत्या करवाने की बात कबूली

spot_img

भाई ने कहा- सोनम से हमारा अब कोई नाता नहीं
इंदौर.
राजा रघुवंशी हत्या मामले में मेघालय पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक सोनम रघुवंशी ने अपने पति की हत्या करवाने की बात कबूल की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस पूछताछ के दौरान सोनम ने यह बात कबूल की है। मेघालय पुलिस ने पूछताछ के दौरान सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा का आमना-सामना कराया। उसे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि मेघालय पुलिस की एसआईटी राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच कर रही है। अब मेघालय पुलिस पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट करने की तैयारी कर रही है।

हनीमून मनाने आए थे मेघालय
बताया जा रहा है कि पुलिस को घटनास्थल से कुछ डिजिटल सबूत, कॉल रिकॉर्ड्स और व्हाट्सऐप चैट्स भी मिले हैं, जो हत्या की साजिश को सिद्ध करते हैं। गौरतलब है कि इंदौर निवासी राजा और सोनम रघुवंशी हनीमून मनाने मेघालय गए थे। वहां रहस्यमयी परिस्थितियों में राजा की मौत हो गई थी, जिसके बाद मामला हत्या में तब्दील हो गया। मेघालय पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। अब सोनम के कबूलनामे के बाद केस में निर्णायक मोड़ आ गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही पूरे घटनाक्रम की आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी और साजिश में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

पुलिस ने क्या बताया
ईस्ट खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा कि मेघालय पुलिस ने जांच को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया है और इंदौर तथा गाजीपुर में आरोपियों के घरों एवं अन्य स्थानों से साक्ष्य जुटाए हैं। सोनम और उसके साथियों को पिछले महीने राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने में भूमिका के आरोप में मध्य प्रदेश के इंदौर और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि एसआईटी ने इंदौर से गिरफ्तार आरोपियों को छह दिन और गाजीपुर से गिरफ्तार एक आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर लिया है। रघुवंशी और उनकी पत्नी 23 मई को मेघालय के सोहरा इलाके में छुट्टियां मनाते समय लापता हो गए थे। रघुवंशी का शव दो जून को एक खाई में मिला था।

Advertisements

सोनम से भाई गोविंद ने तोड़े सभी रिश्ते
वहीं राजा रघुवंशी के घर पर सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा कि अभी तक मिले सबूतों के अनुसार मुझे 100 प्रतिशत यकीन है कि यह हत्या उसी ने की है। इस मामले में सभी आरोपी राज कुशवाह से जुड़े हुए हैं। हमने सोनम रघुवंशी से अपने संबंध तोड़ लिए हैं। मैं राजा के परिवार से माफ़ी मांगता हूं। रघुवंशी राजा के घर पहुंचकर उन्होंने राजा की मां उमा का ढाढस बंधाने की कोशिश की। राजा की मां बिलख उठीं तो उनके गले लगकर गोविंद रघुवंशी भी खूब रोया। बाद में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बहन को सजा ए मौत दिलाने की बात भी कही।