हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

समुद्र तट के पास दिखी संदिग्ध नाव और लापता हो गई

spot_img

तलाश में जुटी नौसेना और कोस्ट गार्ड, पुलिस अलर्ट पर

मुंबई.

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में समुद्र तट के करीब एक संदिग्ध नाव (बोट) दिखने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक, रविवार को कोरलई किले के पास समुद्र में एक संदिग्ध बोट देखा गया, जिसके बाद पूरे तटीय क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और उस बोट कि तलाश कर रह रहीं हैं।

Advertisements

 

रडार पर नजर आई थी

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह संदिग्ध बोट भारतीय नौसेना के रडार पर दिखी थी, जिसके बाद रायगढ़ पुलिस, नौसेना और कोस्ट गार्ड की संयुक्त टीमें इसकी तलाश में जुट गई हैं। यह संदिग्ध बोट रायगढ़ के रेवदांडा तट   से करीब दो नॉटिकल माइल दूर कोरलई किले के पास रडार पर नजर आई थी। रविवार रात से ही बोट कि तलाश जारी है। हालांकि तलाशी अभियान में बोट का कोई सुराग नहीं मिला है। सुबह होते ही तलाशी अभियान दोबारा शुरू किया गया, लेकिन वह बोट अब उस स्थान पर नहीं मिली। इसके बाद नेवी के हेलिकॉप्टर की मदद से समुद्र में गश्त शुरू की गई है। माना जा रहा है कि बोट अब गहरे समुद्र में चली गई है।

 

पाकिस्तान से आई मछली पकड़ने वाली बोट

Advertisements

अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध बोट संभवतः पाकिस्तान से आई मछली पकड़ने वाली बोट हो सकती है। हालांकि इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है, लेकिन रडार पर इसकी हरकतें असामान्य थीं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।