Home WH NEWS बेटी को परीक्षा दिलाने गए पिता को ट्रक ने रौंदा

बेटी को परीक्षा दिलाने गए पिता को ट्रक ने रौंदा

0
बेटी को परीक्षा दिलाने गए पिता को ट्रक ने रौंदा
A father who went to take his daughter for the exam was crushed by a truck

सड़क पार करते समय हादसा
नागपुर.
वर्धा रोड स्थित डोंगरगांव में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। भीष्म कुमार शाहू अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने के लिए बस से गया था। वह बस स्टैंड पर बैठकर अपनी बेटी के परीक्षा खत्म होने का इंतजार कर रहा था। सड़क पार करते वक्त एक तेज रफ्तार ट्रक ने उस इंतजार को हमेशा के लिए खत्म कर दिया।

परिवार पर टूटा दु:खों का पहाड़
जानकारी के अनुसार, डिप्टी सिग्नल कलमना निवासी भीष्म कुमार शाहू (54) कलमना मार्केट में हमाली काम करता था। वह बस से वर्धा रोड डोंगरगांव स्थित मेघसाई आईटीआई में बेटी प्रियंका को छोड़ने बस से गया था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। यह दुखद घटना परिवार के लिए असहनीय है। पिता ही कमाने वाला था। दो बच्चियों, एक बच्चे के परवरिश का भार उसके कंधों पर था। बच्चियों का पढ़ाकर वह योग्य बना रहा था। मां किसी सुपारी कारखाने पर काम करती है, ताकि पति का हाथ बंटा सके। अब पूरा परिवार मुसीबत में आ गया है। परीक्षा देने गई बेटी के मुंह से शब्द नहीं निकल पा रहे हैं। वह तो खबर सुनते ही गश खाकर गिर पड़ी थी। सदमा दिल-दिमाग पर छाया हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here