99.99 पर्सेंटाइल हासिल कर महेश ने किया टॉप
नई दिल्ली.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट यूजी रिजल्ट की घोषणा आज यानी 14 जून को कर दी गई है। स्कोरकार्ड जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट से पहले एनटीए की ओर से फाइनल आंसर की डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी गई है। रिजल्ट घोषित होने के बाद काउंसिलिंग शेड्यूल जारी होगा। एग्जाम में 20 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।
रिजल्ट लिंक एक्टिव
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट केवल ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर एक्टिवेट हुआ है। किसी भी छात्र को पर्सनल रूप से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जाएगी। परिणाम केवल 4 स्टेप्स में चेक किया जा सकता है और डाउनलोड किया जा सकता है। एनटीए की ओर से रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी की गई है। मुकेश कुमार ने देश भर में ऑल इंडिया रैंक 1 पाई है। रैंक लिस्ट इस पेज पर उपलब्ध करवा दी गई है जिससे आप सभी टॉपर्स की डिटेल हासिल कर सकते हैं।