Home WH NEWS डिलीवरी बॉय पर जानलेवा हमला

डिलीवरी बॉय पर जानलेवा हमला

0
डिलीवरी बॉय पर जानलेवा हमला
Deadly attack on delivery boy

ईर्ष्या का घातक परिणाम
नागपुर.
मामूली विवाद में डिलीवरी बॉय पर जानलेवा हमला हुआ। हथोड़े से उसका सिर फोड़कर जान से मारने की कोशिश की गई। उसका नाम मोहन नगर खलासी लाइन निवासी फिरोज लालचंद लव्हात्रे (38 ) है आरोपी बस्ती का ही वामन पांचौले है। वह सिलेंडरों की गाड़ी चलाता है और फिरोज घरों में सिलेंडर पहुंचाने का काम करता है। फिरोज की कुछ ग्राहकों से पहचान हो गई थी। वे जब भी कभी सिलेंडर लगा तो फिरोज को फोन करते थे। उसके बदले में वह उसे दस-बीस रुपए दे देते थे। फिरोज की अतिरिक्त कमाई वामन की आखों में खटक गई। शनिवार को मामूली विवाद के बाद सोमवार की शाम को जब फिरोज घर में था तो वामन से उसे फोन कर परिसर के चौरसिया चौक में बुलवाया और उसके सिर पर बुरी तरह से हथोड़े से वार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अदालत में पेश भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here