Home WH NEWS इज़रायली एयर स्ट्राइक्स में ईरानी मेजर जनरल ढेर

इज़रायली एयर स्ट्राइक्स में ईरानी मेजर जनरल ढेर

0
इज़रायली एयर स्ट्राइक्स में ईरानी मेजर जनरल ढेर
Iranian Major General killed in Israeli air strikes

जंग गंभीर हो सकती है, ईरान ने जवाबी करवाई शुरू कर दी है
तेहरान.
इज़रायली हमले के बाद अब ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। एक तरह से दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू हो गया है। आज, शुक्रवार, 13 जून को तड़के सुबह इज़रायली एयरफोर्स ने ईरान की राजधानी तेहरान में परमाणु ठिकानों के साथ ही सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाते हुए एयरस्ट्राइक्स की। इससे ईरान को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में इज़रायल से बदला लेने के लिए ईरान ने भी 100 से ज़्यादा ड्रोन्स दाग दिए हैं, जिन्हें इज़रायली एयरफोर्स मार गिरा रही है। ईरानी हमलों का इज़रायल पर फिलहाल कोई असर नहीं हुआ है, लेकिन इज़रायली एयरस्ट्राइक्स की वजह से ईरान को काफी नुकसान हुआ है।

मेजर जनरल घोलम अली रशीद ढेर
ईरानी स्टेट मीडिया के अनुसार इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में ईरानी सेना के मेजर जनरल घोलम अली रशीद की भी मौत हो गई है। रशीद, इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स – आईआरजीसी के खत्म-अल-अनबिया मुख्यालय के कमांडर थे और उन्होंने इराक के खिलाफ ईरान के युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी।

कई दिनों तक जारी रहेगी जंग
इज़रायल और ईरान के बीच जंग छिड़ तो गई है, लेकिन यह जल्द खत्म नहीं होगी। दोनों देशों के बीच यह जंग कई दिनों तक चल सकती है। इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि ईरान के खिलाफ इज़रायल आने वाले कई दिनों तक अपनी सैन्य कार्रवाई जारी रखेगा। वहीं ईरानी सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने भी इज़रायल से बदला लेने की धमकी दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here