हाईकोर्ट के आदेश में सिस्टम पर उठा सवाल…? कौन है जिम्मेदार…?
-राधे लाल साहू वाहन चालक के नियमित को लेकर जिला प्रशासन द्वारा गड़बड़झाला
-जांजगीर चांपा समाज कल्याण विभाग के वाहन चालक पद में राजनीतिक गहमागहमी
जांजगीर चांपा – सरकार और सिस्टम के आगे वाहन चालाक समाज कल्याण विभाग जांजगीर चांपा. के राधे लाल साहू बीते वर्षों से त्रस्त हैं जहां 16 वर्षों से कार्य करतेेआ रहे फ्री श्री राधे लाल साहू एक कार्टून बनकर रह गए हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी नियमितीकरण को लेकर आदेश पारित हुआ था अभी उप संचालक कार्यालय एवं समाज कल्याण विभाग जांजगीर चांपा के द्वारा कार्यवाही ना करते हुए टाल टालमटोल करने का आरोप जारी विज्ञाप्ति में किया।
राधे लाल साहू वर्तमान में समाज कल्याण विभाग उप संचालक जांजगीर चांपासमाज कल्याण विभाग उपसंचालक जांजगीर चांपा के वाहन पद पर नियुक्ति क्या आधार पर कार्य क्या आधार पर कार्यरत हैं नियमाअनुसार सविताा के वर्ष पूर्ण होने के बाद संचालक महोदय रायपुर के द्वारा दिनांक 4 नौ 2017 के अनुमति मार्गदर्शन दिया गया था जिसमें समाज कल्याण संचनालय रायपुर के दिनांक 13 मार्च 2012 को दिए गए मार्गदर्शन के बाद जिला स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार पुनः नियुक्ति कलेक्टर द्वारा निर्धारित मानसिक दर पर 12 अप्रैल2012 में किया गया था लेकिन सिस्टम के आगे ट्रस्ट वाहन चालक राधे लाल साहू अपने हक अधिकार से वंचित रह गए न्यायपालिका के लेते शरण लेते ही उच्च न्यायालय बिलासपुर नियमित किए जाने संबंधित 8 मई 2019 को निर्देश प्राप्त होने के उपरांत शासन के निर्देश होते हुए भी नियमित नहीं किया गया आखिर क्यों?
बता दें किते हुए दर-दर भटकते हुए श्री राधे लाल साहू समाज कल्याण विभाग वाहन चालक अधिकार से पीछे नहीं हटे परंतु शासन के प्रति रूस्ट भरी कहानी छत्तीसगढ़ के प्रमुख मंत्रियों को लिखित रूप से अवगत कराएं उसके बाद भी कहानी कहानी ही रह गई
संचालक रायपुर द्वारा अनुमति मार्गदर्शन
4 सितंबर 2017 के अनुमति मार्गदर्शन दिया गया था कि जिले के लिए स्वीकृत चालाक का पद जिला स्तरीय संवर्ग का है यह कार्यालय में वाहन उपलब्धका है यह कार्यालय में वहां उपलब्ध जिला स्तर पर कार्यवाही किया जाए उसकी बात भी जिला इस्तर द्वारा किसी भी प्रकार की जिला स्तर द्वारा किसी भी प्रकार की नहीं किया गया
मार्गदर्शन भेजने के लिए चार लाख रुपए की मांग
संचालक महोदय से अनुमति आने के बाद श्री सत्यनारायण राव लेखापाल श्री भुनेश्वर प्रसाद यादव सहायक ग्रेड ग्रेट 3 चंद्र प्रकाश राठोर सहायक ग्रेड 3 समाज कल्याण विभाग द्वारा चावला ₹400000 की मांग की गई उसके बाद मार्गदर्शन भेजने की बात कही