सैनिक सेवा संस्था द्वारा 18 दिसंबर को मैराथन का आयोजन…पूर्व महापौर तिवारी के होतो पोस्टर का उदद्घाट
नागपूर – सैनिक सेवा संस्था द्वारा 18 दिसंबर को मैराथन का आयोजन नागपूर मे किया गया जीसके पोस्टर का उदद्घाट पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी के हातो किया गया।
1971 में हुए युद्ध मे वीरगति को प्राप्त हुए जवानों के सम्मान में एवं उनकी याद में सेनाथोंन का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया है 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध ऐतिहासिक युद्ध है इस युद्ध में एक नए राष्ट्र का जन्म हुआ जिसे हम बांग्लादेश के रूप में जानते हैं भारतीय सैनिकों के पराक्रम से लगभग 93000 सैनिकों को युद्ध बंदी बना लिया जाना फिर उन सभी बदी को सम्मान के साथ स्वतंत्र कर दिया जाना यह हिंदुस्तान की संस्कृति में ही संभव है इस तरह के कार्यक्रम निरंतर होते रहेपूर्व महापौर दयाशंकर जी तिवारी ने अपने इस के लिए सहयोग का आश्वासन संबोधन करते हुए कहा एवं अपने हाथों से पोस्टर का विमोचन कर जनता से सहयोग का आवाहन किया ।
वही सैनिक सेवा संस्था के अध्यक्ष प्रशांत सिंह कश्यप ने सैनिकों से अपने जीवन को प्रेरित कर अपने राष्ट्र की प्रगति में सहयोग करें एवं 18 दिसंबर 2022 को होने वाले मैराथन कार्यक्रम में नागपुर की जनता सम्मिलित हो इसका भी आवाहन किया पोस्टर विमोचन के इस कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रमुख नुरुल हक किशोर टुटेजा संस्था के उपाध्यक्ष आकाश वालेचा सचिव सीजी वर्गीय कोषाध्यक्ष सौरभ तिवारी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष भावेश टैंक एवं छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि सिंह मुकेश उत्तर भारतीय मोर्चा पश्चिम नागपुर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा अमित शुक्ला आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे