शिंदे के शिवसेना की हिंगणा विधानसभा में बैठक शिवसेना को हिंगणा क्षेत्र में बढ़ाएंगे -दिवाकर पाटने
नागपुर WH न्यूज़ – उद्धव ठाकरे से शिवसेना व धनुष्यबाण चिन्ह शिंदे की शिवसेना को मिलने से नागपुर जिले में भी शिंदे की सेना में कार्यकर्ताओं की इनकमिंग शुरू हुई है।
रविवार को हिंगणा विधान सभा क्षेत्र के फेटरी में रोमिला लॉन में शिवसेना की बैठक जिलाप्रमुख सन्दीप इटकेलवार के उपस्थिति में हुई।सह संपर्क प्रमुख दिवाकर पाटने ने इस मौके पर कहा कि हिंगणा विधानसभा में शिवसेना के कार्यकर्ताओं की फ़ौज निर्माण करने के लिए काम से लगे है।बैठक में शिंदे के शिवसेना का जिले में विस्तार पर अहम चर्चा की गई।
जिल्हा प्रमुख संदीप इटकेलावार ने हिंगणा विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओ की बैठक लेकर काम करने के आदेश दिए।
बैठक में सह संपर्क प्रमुख दिवाकर पाटणे, चुनाव प्रभारी प्रदीप ठाकरे,मिलिंद देशमुख,रामटेक लोकसभा संगटक उपजिल्हा प्रमुख विनोद सातंगे, युवा सेना जिल्हा अधिकारी राज तांडेकर, विवेक पारकर, महिला आघाडी
हेमलता गिरडकर ,तालुका प्रमुख नरेश मसराम, मंगेश चोरपागर उपस्थित थे।