वाडी में नप ने चलाया चैंबर-नाली सफाई युद्ध स्तर पर,,!
मानसून से पहले समस्या निवारण की तैयारी
वाडी ब्युरो चीफ – बरसात के दिनों में वाडी न.प. क्षेत्र में गंदा पानी ले जाने वाले छोटे-बड़े नाले ओवरफ्लो हो जाते हैं, इसे संज्ञान में लेते हुए पूर्व योजना की तैयारी में नप कर्मचारी लगे है। मुख्य अधिकारी डॉ. विजय देशमुख द्वारा बैठक में दिये गये निर्देश एवं आपदा प्रबंधन समिति के गठन के निर्देशानुसार वाडी नगर परिषद स्वास्थ्य विभाग ने बड़े-छोटे नालों एवं कक्षों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है।
दत्तावाड़ी, आदर्श नगर, खड़गांव चौरस्ता आदि क्षेत्र सहित पूरे वाड़ी शहर में छोटे-बड़े नाले बहने से आसपास रहने वालों को खासी परेशानी हो रही है, साथ ही बरसात के मौसम में डेंगू, मलेरिया, पीलिया जैसी कई महामारी बीमारियां हो जाती हैं। विजय देशमुख की योजना के अनुसार आपदा प्रबंधन समिति द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में पोकलैंड, जेसीबी और सफाईकर्मियों की मदद से नाले में पानी के बहाव में बाधक पेड़ और झाड़ियों को काटकर गाद को हटाया जाता है।
जहां अंदरूनी सड़क पर पानी जमा है और आवागमन बाधित है, वहीं गड्ढों को भरने और मरम्मत का काम भी चल रहा है। वाडी नप जल एवं सीवरेज इंजीनियर सुषमा भालेकर, स्वच्छता निरीक्षक मुकेश महतो, धनंजय गोतमारे की देखरेख में नालों की सफाई और सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत करने का ध्यान रख रही हैं ताकि इस मानसून के मौसम में वाडी के निवासियों को परेशानी न हो। नालियों में कूड़ा कचरा इधर उधर फेंकने की बजाय गाड़ी में डालकर वाडी शहर को स्वच्छ रखेंने की अपील मुख्याधिकरी विजय देशमुख ने की।