हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

युवक कांग्रेस ने किया राज भवन के सामने आंदोलन…राज्यपाल चले जाओ के लगाए नारे

spot_img

युवक कांग्रेस ने किया राज भवन के सामने आंदोलन…राज्यपाल चले जाओ के लगाए नारे
 वाड़ी,नागपुर – राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और बी जे पी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के छत्रपति शिवाजी महाराज पे अपमानजनक बयान के विरोध में सोमवार को युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव अश्विन बैस के नेतृत्व में नागपूर स्थित राज्यपाल के राजभवन के सामने आंदोलन किया।

राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी और बी.जे.पी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के फोटो पर कालीक पोतकर निषेध व्यक्त किया और राज भवन घुसने का प्रयास किया जिसपर पुलिस ने कार्यकर्त्ताओ को हिरासत में लिया।अश्विन बैस लेने पर बैस ने कहा की राज्यपाल कोश्यारी की अब हुशारी नहीं चलेगी।राज्यपाल कोश्यारी माफी मांगो व चले जाओ। हमारे आराध्य दैवत श्री छत्रपती शिवाजी महाराज कोई बात बर्दाश्त नही करेंगे।

ग्रामीण युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष आशीष मंडपे ने कहा कि सुधांशु त्रिवेदी ने शिवाजी महाराज पर अपतिजनक टिपनी कर देश कि जनता कि भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया साथ ही देश मे सुव्यवस्था बिगाड़ने का काम राज्यपाल ओर बी.जे.पी प्रशासन कर रही है।नागपूर शहर युवक कांग्रेस के नेता वसीम खान ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को आर.एस.एस का दलाल बताया ओर छत्रपति शिवाजी महाराज की शान में अपमान जनक टीपनी करने पर माफी मांगने की मांग की।आन्दोलन में अश्विन बैस,आशीष मंडपे,
वसीम खान,प्रतीक कोले, शुभाजीत कुंडू,विवेक प्रधान, तौसीफ शेख, निशांत इंदुरकर, सुशांत गनविर, दानिश बाबा, तुशार ढाकने , समीर तिमंडे,उपस्थित थे।

Advertisements