हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

मोहित काम्बोज पर बोले दिलीप वलसे पाटिल: बीजेपी नेताओं ने दी चेतावनी, सिस्टम कार्रवाई करता है; हम तय करेंगे रणनीति

spot_img


Mohit Kanboj Tweet: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दो बड़े नेता अनिल देशमुख और नवाब मलिक जेल में हैं. वहीं बीजेपी नेता मोहित कंबोज के ट्वीट ने तहलका मचा दिया है. मोहित कम्बोज ने अपने ट्वीट में कहा है कि एनसीपी का एक बड़ा नेता जल्द ही अनिल देशमुख और नवाब मलिक से मुलाकात करेगा. अनिल देशमुख और नवाब मलिक दोनों इस समय मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। इसलिए इस ट्वीट के बाद सवाल उठा है कि एनसीपी नेता मोहित कंबोज ने किस ओर इशारा किया है.

.