प्रधानमंत्री के आवास क़िस्त नही मिलने से आवास अधूरे..कब होंगे पूरे… मुख्यधिकारी ने क़िस्त देंने का दिया आश्वासन
वाड़ी,नागपुर – हर बेघर को घर देने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना लगभग देश मे पूरा होते आ रहा है।लेकिन कुछ जगह पर घरो का सपना अधूरा है।वाड़ी नगर परिषद क्षेत्र कुल
पंतप्रधान आवास योजनेचे वाडी नगर परिषद क्षेत्रात एकूण 86लाभार्थ्यां के नाम यादी में समावेशन हुआ।लेकिन जिन लोगो ने डॉक्यूमेंट की पूर्तता की ऐसे 36 लाभार्थी को नगरपरिषद वाडी ने निर्माण की अनुमति दी। 36 लाभार्थ्यांओ ने अपने सपनो के घरों का निर्माण भी शुरू की।लेकिन क़िस्त नही मिलने से आज भी उनके घरों का सपना अधूरा है।
कब पूरा होंगा यह पूछने के लिए सोमवार को पूर्व नगरसेवक केशव बांदरे के नेतृव में लाभार्थी मुख्यधिकारी डॉ. विजय देशमुख़ से मिले।बचे हुई क़िस्त को जल्द से जल्द देने का आश्वासन मुझ्याधिकारी ने दिया।इसके पहले उपमुख्याधिकारी रत्नमाला फटिंग को समस्या का ज्ञापन दिया था।लेकिन जब मुख्यधिकारी से भेट की तब लाभार्थियों को अपने घर पूरे होने का रास्ता साफ हो गया।मुख्यधिकारी डॉ. विजय देशमुख़ तुरन्त लाभार्थियों के क़िस्त के पैसे खाते में डालने के आदेश दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महाराष्ट्र शासन की और से एक लाख तथा डेढ़ लाख भारत सरकार से ऐसे कुल ढाई लाख रुपये लाभार्थियों को मिलते है।कुछ लाभार्थियों को अभीतक पूरी क़िस्त नही मिलने कुछ लोगो के घर अधूरे होने से उसे पूरे करने के लिए मुख्यधिकारी से
पूर्व नगरसेवक केशव बांदरे ,भाजपा के आनंदबाबू कदम, चंद्रशेखर देशभ्रतार ,श्रीराम रहांगडाले, सौ रेखाताई श्रीराम रहांगडाले, के साथ लाभार्थी उपस्थित थे।