हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

पीआई छुट्टी पर जातेही अवैध शराब बेचने वाले हुए सक्रिय..! कंट्रोल वाड़ी में हो रही अवैध शराब बिक्री… महिला मण्डल करेंगी सीपी को शिकायत…एक सप्ताह में हुई बड़ी दो घटना

spot_img

पीआई छुट्टी पर जातेही अवैध शराब बेचने वाले हुए सक्रिय..! कंट्रोल वाड़ी में हो रही अवैध शराब बिक्री…
महिला मण्डल करेंगी सीपी को शिकायत…एक सप्ताह में हुई बड़ी दो घटना
वाड़ी ,नागपुर – एक जमाने की वाड़ी गाव अब शहर का रूप धारण कर लिया वैसे तो वाड़ी ट्रांसपोर्ट नगरी से जानी पहचानी जाती है।अबतक अवैध शराब बन्द रही।लेकिन जैसे पीआई प्रदीप रायनवार दीपावली के छुट्टी पर जाने की जानकारी अवैध शराब विक्रेताओं को मिली शराब विक्रेता सक्रिय होने की जानकारी प्राप्त है।

आंबेडकर नगर में एक महिला कही सालों से अवैध शराब की बिक्री करती है।कही बार शिकायतें करने के बाद भी शराब को बेचने बन्द नही किया।पीआई रायनवार ने बंदी के लिए सभी को सचुनाएँ दी थी तब बन्द भी रखी गई।पीआई छुट्टी पर होने से वाड़ी थाने का जिम्मा सेकंड पीआई विनोद गोडबोले पर है।पीआई रायनवार छुट्टी पर जाते ही फिर से अवैध धंदे शुरू हुए है।

इस के खिलाफ वाड़ी के कुछ महिला मंडल इस संदर्भ में पीआई को शिकायत करेंगे।यही नही अब पुलिस आयुक्त को भी इसकी शिकायत करने वाली है।
आंबेडकर नगर के साथ साथ सोनबानगर,अमरावती राजमार्ग के ढाबे पर ही अवैध शराब धडल्लेसे बेची जा रही है।पीआई का चार्ज सेकंड पीआई गोडबोले के पास है।गोडबोले का उतना रुतबा नही होने से अवैध धंदे वालो ने मुंह निकाला है।हालही में वाड़ी में एक महिला पर चालक व क्लीनर द्वारा जबरदस्ती करने का मामला सामने आया।

Advertisements

वाड़ी पुलिस को घटना की सूचना देने के बाद भी घटना स्थल पर पुलिस नही पहुंचने से चालक ने ट्रक नागपुर की और ले गया।उसका पीछा नागरिकोने किया।
सदर में ट्रक ट्रैफिक में फंसने उसे पीछे करने वाले नागरिकोने पकड़ा व ट्रक चालक की धुलाई कर वाड़ी थाने में दिया।ट्रक के शीशे भी फोड़े। वाड़ी के सेकंड पीआई विनोद गोडबोले ने फोन गंभीरता से नही लेने से आखिर लोगो को ही पुलिस की भूमिका निभानी पड़ी।
पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई नही करने से कुछ लोग थाने पर भी जा धड़कने वाले थे लेकिन गोडबोले ने मामला दर्ज करने से लोग शांत हुए।

आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।वही एक महिला का अश्लील वीडियो बनाने का भी मामला सामने आया एक के पीछे एक मामले वाड़ी क्षेत्र में हो रहे है।असामाजिक तत्व के लोग पुलिस के बिना डर के कही पर भी घूमते नजर आ रहे है।अब पीआई रायनवार डियूटिपर आने तक वाड़ी थाने का जिम्मा गोडबोले संभाल रहे है।अवैध धंदे पर कार्रवाई की मांग हो रही है।