हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

नीट में सफलता के लिए भाग्यशाली लकी रंगारी सम्मानित..अब लकी बनेंगा डॉक्टर

spot_img

नीट में सफलता के लिए भाग्यशाली लकी रंगारी सम्मानित..अब लकी बनेंगा डॉक्टर
वाडी ,नागपुर – गरीब परिवार में पले बढ़े हुए बच्चे को भी उसके माता-पिता द्वारा अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार दिए जा सकते हैं,डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने जो शिक्षा का मंत्र दिया उस तर्ज पर चक्कर बड़ा इंसान बन सकता है।वही आदर्श लकी रंगारी ने लेकर निट की परीक्षा पास कर अब डॉक्टर बननेका उनका रास्ता साफ हुआ है।

नागपुर शहर से सटे वाडी नगर परिषद क्षेत्र के नवनीत नगर के लकी प्रमोद रंगारी एक गरीब परिवार से है।आर्थिक स्थिति ठीक नही होने से टीयूशन नही लगाई। बिना किसी कोचिंग-ट्यूशन क्लास के परीक्षा पास करने पर लकी का नागरिकोने सम्मान किया।
बताया गया कि लकी की एमबीबीएस ले लिए एडमिशन लता मंगेशकर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर हिंगना नागपुर में की गई।लकी की हर क्षेत्र में सराहना हो रही है।

गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के केशव बांदरे उनके आवास पर जाकर मिठाई और फूल भेंट कर उनका अभिनंदन किया।इस अवसर आनंदबाबू कदम, चंद्रशेखर देशभ्रतार, समीर मसाने, बापू लिमकर, जयवंत वैद्य, रवींद्र कामनापुरे, प्रमोद रंगारी, देवा खटीक , महेंद्र कडू, हर्ष कापसे, अनिल घागरे, वामन रामटेके, निहाल मसाने, गजेंद्र देवघरे ने लकी को भविष्य के लिए बधाई दी।

Advertisements