हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

निजीकरण बन्द कर सरकारी नोकरी की मांग को लेकर वाड़ी में युवकों ने किया आन्दोलन

spot_img

निजीकरण बन्द कर सरकारी नोकरी की मांग को लेकर वाड़ी में युवकों ने किया आन्दोलन
नागपुर WH न्यूज़ – सरकार ने निजीकरण को बढ़ावा न देकर सरकारी नोकरी देने की मांग को लेकर वाड़ी में शनिवार को काटोल नाका टी पॉइंट पर युवकों ने शौर्य सेना के अध्यक्ष भूषण सोमकुंवर के नेतृत्व आन्दोलन किया।

सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।मांग की महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिनांक 14/03/2023 को जारी निजीकरण को बढ़ावा देने वाले जीआर के विरोध में जन विरोध प्रदर्शन की मांग की गई थी। युवकों ने पूछा कि रोजगार के लिए कहां जाएं। इस सरकार के जी. आर के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने सरकारी नौकरी में ठेकेदारी का पद लागू किया और यह ठेका कुछ कंपनियों को दिया गया है। इसमें मेहनत से पढ़ने और रात-रात भर पढ़ाई के लिए जागने वाले युवाओं को बहुत नुकसान होगा

और बड़ी बेरोजगारी की सम्भावना है।ऐसे बेरोजगारी फैलाने वाले निर्णय को तुरन्त खारिज करने की मांग भूषण सोमकुंवर ने की।रोजगार होगा भी तो सरकारी नौकरी नहीं होगी, सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले तमाम युवाओं को बहुत नुकसान हुआ है। आन्दोलन में शौर्य सेना के अध्यक्ष भूषण सोमकुवर, हर्षवर्धन कापसे ने युवकों को मार्गदर्शन किया। आन्दोलन में युवा छात्र नितिन इंगले, विशाल हिवसे, प्रमोद पडोले, विपिन रंगारी, कनकराज कांबले, अश्विन शेंडे के साथ शकड़ो युवक शामिल हुए।

Advertisements