हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

नवनीत राणा राजस्थान के दौरे पर…करेंगी हनुमान चालीसा का पाठ’….अमरवती में क्यो नही कर रही पाठ? 2024 में राणा का भविष्य अधर..भाजपा का लेना होंगा साथ

spot_img

नवनीत राणा राजस्थान के दौरे पर…करेंगी हनुमान चालीसा का पाठ’….अमरवती में क्यो नही कर रही पाठ?
2024 में राणा का भविष्य अधर..भाजपा का लेना होंगा साथ

जोधपुर –अमरावती की फायर ब्रांड सांसद नवनीत राणा आज जोधपुर पहुंची. जोधपुर एअरपोर्ट पर मीडिया से रूबरू हुईं तो हनुमान चालीसा पाठ, भारत जोड़ो यात्रा समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर राय रखी दावा किया कि अबकी बार राजस्थान में उनकी विचारधारा वाली सरकार बनेगी. राणा पांच दिन के दौरे पर राजस्थान आई हैं.राणा आखिर अमरवती जिले में क्यो हनुमान चालीसा पाठ नही कर रहीं।जँहा पर लोगो ने निर्दलीय चूनकर दिया अब 2024 में नवनीत को चुनावी यात्रा आसान नही है।अब तो भाजपा का साथ लेना ही होंगा।इसीलिए हनुमान चालीसा पढ़ने की नवनीत को याद आ रही है।

जोधपुर मिशन 2023 की तैयारी में बड़ी पार्टियां और बड़े नेता ही नहीं बल्कि इंडिपेंडेंट भी जुट गए हैं. समान विचारधारा की बात फिजाओं में गूंजने लगी है. जोधपुर पहुंची सांसद नवनीत राणा ने ऐसा ही कुछ कहा (MP Navneet Rana in Jodhpur). महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को आंखें दिखाने वाली राणा ने संकेत दिए हैं कि वो प्रदेश सरकार के सामने अच्छी खासी चुनौती पेश करेंगी. स्पष्ट किया कि वो बार-बार राजस्थान आएंगी.

Advertisements

समान विचारधारा की बात- निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने कहा कि राजस्थान में भी आने वाले समय में हमारी विचाराधारा से जुड़ी सरकार बनेगी. इसके लिए राजस्थान में भी अब हनुमान चालीसा का पठन जरूरी है. यहां पर भी इसकी बहुत जरूरत है. जल्द ही समय के साथ हम हनुमान चालीसा का यहां पठन करेंगे. हुए सांसद ने कहा कि आने वाले दिनों में मैं कई बार राजस्थान आऊंगी.

भाजपा हिंदुओं के हित में- उन्होंने भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि हमारी विचाराधारा वाली सरकार यहां बनेगी. सांसद ने कहा कि भाजपा की सरकार ही हिंदुओं के हित का काम करती है. भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि भारत टूटा ही नहीं है, कश्मीर टूटा था धारा 370 हटाकर जोड़ दिया. उल्लेखनीय है कि सांसद नवनीत राणा ने 2022 में महाराष्ट्र के तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी. तभी उन्हें और उनके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

पठान को बायकॉट न करें’- विदेश मामलों संबंधी स्थायी समिति की सदस्य नवनीत राणा एक फिल्मी कलाकार रही हैं. जब उनसे पठान फिल्म के बायकॉट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- बायकॉट नहीं करना चाहिए. अगर हमें किसी बात पर आपत्ति है तो वह काम सेंसर बोर्ड करता है. मैं समझती हूं कि बोर्ड अपना काम कर भी रहा है. फिल्म निर्माण से बहुत ज्यादा लोग जुड़े होते हैं. बड़ी अर्थव्यवस्था है. जिससे रोजगार मिलते हैं इसलिए बायकॉट नहीं होना चाहिए.

Advertisements

पहलवानों के धरने पर भी बोलीं नवनीत- महिला पहलवानों के संघ अध्यक्ष पर लगाए गए यौन उत्पीड़न पर भी सांसद से सवाल पूछा गया. जिस पर उन्होंने कहा कि महिलाओं का अपमान करने वाले को सजा मिलनी चाहिए. वह किसी भी पद पर हो या उसका नाम किससे जुड़ा हो यह नहीं देखा जाना चाहिए. ऐसे लोगों की जांच के बाद सजा तय होनी चाहिए.

पांच दिन के दौरे पर समिति- पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं पाली सांसद पीपी चौधरी की अध्यक्षता में संसद की विदेश मामलों संबंधी स्थायी समिति शुक्रवार से पांच दिन के दौरे पर राजस्थान आई हैं. समिति पांच दिन के दौरे में पाली और उदयपुर भी जाएगी. इस दौरान जोधपुर, पाली एवं उदयपुर में पांच दिन के प्रवास पर अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ बैठक कर संसद के पटल पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. समिति में 20 लोकसभा एवं 10 राज्य सभा सदस्य हैं.