हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

दही हांडी : आदित्य ठाकरे की वर्ली सीट शेलारा के निशाने पर, जंबोरी मैदान में बीजेपी की बड़ी दही हांडी

spot_img

मुंबई से राजनीतिक खबरें। आशीष शेलार ने मुंबई बीजेपी की कमान संभाल ली है और अपना ध्यान सीधे आदित्य ठाकरे के संसदीय क्षेत्र की ओर लगाया है. आदित्य ठाकरे के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी ने भव्य दही हांडी समारोह का आयोजन किया है. वर्ली के जंबोरी मैदान में बीजेपी की दही हांडी का मुकाबला होने जा रहा है. वर्ली में भले ही शिवसेना के तीन विधायक हैं, लेकिन अब उन्हें दही हांडी के लिए दूसरा मैदान तलाशना होगा. कुल मिलाकर वर्ली में दही हांडी को लेकर सियासी संकट आने की आशंका है.

.