हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

तेजस बहुउद्देशीय संस्था कामठी ने दिखाया मानवता का धर्म…बेसहारा वृध्द की सेवा…जरूरत मंद लोगो की  मदत करते है -अरगुलेवार

spot_img

तेजस बहुउद्देशीय संस्था कामठी ने दिखाया मानवता का धर्म…बेसहारा वृध्द की सेवा…जरूरत मंद लोगो की  मदत करते है -अरगुलेवार

कामठी WH न्यूज़ – तेजस बहुउद्देशीय संस्था कामठी ने दिखाया मानवता का धर्म…बेसहारा वृध्द की सेवा…जरूरत मंद लोगो की  मदत करते है यह बात संस्था के अध्यक्ष चन्द्रशेखर अरगुरलेवार ने कही।
तेजस बहुउद्देशीय संस्था कामठी के द्वारा मानव सेवाओ के लिये कई तरह की सेवा हमेशाही करते है।
युवाओ को रोजगार देना हो या गरीबो को हर माह राशन देना हो , इलाज की सुविधा हो किसी भी तरह की सेवा हो हर कदम पर जरूरत मंद लोगो को अपनी सेवा देने का पूरा प्रयास करते है।
मंगलवार को चंद्रशेखर अरगुलेवार और उनकी टीम ने एक सराहनीय काम किया ।
कामठी में मोटर स्टैंड के बाजू बंद पेट्रोल पम्प पर पिछले दो वर्षों से बेसहारा मंद बुद्धि व्यक्ति निवास कर रहा था जिसके पैर में काफी बड़ा जख्म हो गया था ।बताया गया की पिछले 5 दिनों से उसने खान भी छोड़ दिया था ।उक्त जानकारी पप्पू भाई ने अरगुलेवार को फोन दी।तेजस संस्था के सदस्यों के साथ अरगुर्लेवार पहुंचे व बेसहारा बाबा को नहलाया दिया उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया।
अरगुलेवार 25 वर्ष पैरामिल्ट्री फोर्स CISF में सेवा थे।उन्होंने त्याग पत्र देकर समाज सेवा के कार्य कर रहे है ।
एक बेसहारा की सेवा कर मानवता का धर्म निभाया इस कार्य मे देवीदास पेटारे , नरेश शिंदे , रोहन खोब्रागड़े , प्रणय इनावते , शैलेश कड़बे के साथ
कामठी में उपजिल्हा रुगलालय की प्रभारी डॉ नयना दुपारे , डॉ प्रशांत डंगोरे का योगदान रहा।
बेसहारा व्यक्ति को पूरी तरह से ठीक करने की जिम्मेदारी भी अरगुलेवार ने ली ।