हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

ठाकरे शिवसेना में हर्षल काकड़े का राष्ट्रीय कार्यकारणी में चयन

spot_img

ठाकरे शिवसेना में हर्षल काकड़े का राष्ट्रीय कार्यकारणी में चयन
नागपुर – उद्धव बालासाहब ठाकरे शिवसेना के निष्ठावान कार्यकर्ता पूर्व पार्षद,हर्षल काकड़े का शिवसेना के राष्ट्रीय कार्यकरणी में सदस्य के रूप में चयन किया गया।काकड़े शिवसेना से कही सालों से जुटे है।

सेना में दो गुट होने के बावजूद भी काकड़े ने उद्धव ठाकरे का साथ नही छोड़ा नाही अपने कार्यकर्ताओं को जाने दिया।वाड़ी नप में निर्माण सभापती, युवासेना के जिलाध्यक्ष,पूर्व विदर्भ विभागीय सचिव अब राष्ट्रीय कार्यकरणी सदस्य तक का सफ़र काकड़े ने तय किया।चयन का श्रेय शिवसेना पक्षप्रमुख,पूर्व मुख्यमंत्री उध्दवसाहेब ठाकरे के आदेशानुसार किया गया।

युवासेनाप्रमुख आदित्यजी ठाकरे के मार्गदर्शन पर, शिवसेना उपनेते तथा युवासेना सरचिटणीस अमोलभैया किर्तीकर,युवासेना सचिव वरून सरदेसाई को काकड़े ने श्रेय दिया।हर्षल काकड़े को पूर्व विदर्भ के सभी युवासेना, शिवसेना,महिला सेना,वाहतूक सेना के पदाधिकारियों ने अभिनंदन किया।

Advertisements