हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

गडकरी के खासदार महोत्सव कार पार्किंग को लगी  आग ! जीले के कलाकार संगीत प्रेमी को कोई स्थान नही!

spot_img

गडकरी के खासदार महोत्सव कार पार्किंग को लगी  आग ! जीले के कलाकार संगीत प्रेमी को कोई स्थान नही
नागपुर – नागपुर के सांसद नितीन गडकरी हर साल नागपूर शहर मे खासदार महोत्सव का आयोजन करते है. बडे बडे सेलिब्रिटी को बुलाकर लोगो का आकर्षण करते है.लेकीन आयोजन नियोजन नहीं होने से महोत्सव मे आए लोगो को समस्याओ का सामना करना पडता हैं. सांसद नितीन गडकरी के इस महोत्सव की एक तरफ तारीफ होती हैं तो दुसरी औंर नागरिकोकी असुविधा से नाराजगी भी हैं.१३ से २२दिसंबर तक चलने वाले इस महोत्सव में अभिजात मराठी कार्यक्रम को सुनने लोग बडी उत्साह के साथ अपने कार से आयें हैं.

लेकीन असुविधा का सामना करणे से नाराज भी होते है.
बुधवार को अचानक कार पार्किंग मे खडी एक कार को आग लगने से हडकंप मचा.
कार को जलते ही तुरंत ही बुजा दिया. जीसके कारण बडी दुर्घटना टली.
इस संदर्भ मे हमारे प्रतिनिधी ने व्यवस्था के बारे मे बात करने पर बतया की आम नागरिको के लिये व्यवस्था नहीं है.केवळ व्हीआयपी पर ही ध्यान दिया जाता है.

ऐक तरफ खासदार महोत्सव मे करोडो का खरचा किया जाता है.अखबारों को लाखो का विज्ञापन देकर करोडो का खर्चा किया जाता है यही खर्चा गडकरी गरीब बच्चो के शिक्षा पर करेंगे तो बेहत्तर होंगा.जिनके पेट भेरे है ऐसे कलाकारों को लाखो रुपये देकर बुलाया जाता है लेकीन जीले के किसी कलाकारों को गडकरी मंच नहीं देते यह दिखाई दिया है.गडकरी से जिले के कलाकारसंगीत प्रेमी ने मांग की है गडकरी जीले के कलाकारो को बढाव दे.. औंर आयोजन पर भी ध्यान देने की मांग उठ रही है.

Advertisements