हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

कुर्बानी वाला बकरा कलमना मार्केट में ,कीमत है 2 लाख

spot_img

कुर्बानी वाला बकरा कलमना मार्केट में ,कीमत है 2 लाख
नागपुर -बकरा ईद पर कुर्बानी वाले बकरों से कलमना मंडी सजी है।पर राज्य से यहां बकरे लाए गए।फैसल कुरेशी ने छिन्दवाड़ा से ‘जमनापारी नसल’ जाती का बकरा लाया जिसकी कीमत 2 लाख है।मार्किट में सबसे आकर्षण यही बकरा है।डेढ़ लाख कीमत लगने पर भी उसे नही दिया गया।खास बात बकरे की यह है कि उसके कान पर मोहम्मद लिखा है।जो बहुतही लकी माना जाता है।29 जून को बकरा ईद के मौके पर खुशी की तौर पर मुस्लिम समाज मे बकरे की कुर्बानी देते है।