कुर्बानी वाला बकरा कलमना मार्केट में ,कीमत है 2 लाख
नागपुर -बकरा ईद पर कुर्बानी वाले बकरों से कलमना मंडी सजी है।पर राज्य से यहां बकरे लाए गए।फैसल कुरेशी ने छिन्दवाड़ा से ‘जमनापारी नसल’ जाती का बकरा लाया जिसकी कीमत 2 लाख है।मार्किट में सबसे आकर्षण यही बकरा है।डेढ़ लाख कीमत लगने पर भी उसे नही दिया गया।खास बात बकरे की यह है कि उसके कान पर मोहम्मद लिखा है।जो बहुतही लकी माना जाता है।29 जून को बकरा ईद के मौके पर खुशी की तौर पर मुस्लिम समाज मे बकरे की कुर्बानी देते है।