हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

करणी सेना ने लहराई तलवारें, तोड़फोड़

spot_img

अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी
आगरा.
सपा से राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने जब राणा सांगा पर बयान दिया, तभी से संग्राम छिड़ा है। करणी सेना की रैली में चिलचिलाती धूप के बावजूद अच्छी खासी भीड़ रही। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह ने कहा कि सम्मेलन में तय हुआ है कि रामजी लाल सुमन माफी मांगें। अगर वह माफी नहीं मांगेंगे तो हम आगे की रणनीति बनाएंगे।

40 क्षत्रिय समूहों के सदस्य जुटे
पीले और केसरिया रंग के स्कार्फ पहने और तलवारें लहराते हुए करणी सेना के साथ अन्य 40 क्षत्रिय समूहों के सदस्य शनिवार को आगरा के गढ़ी क्षेत्र में इकट्ठा हुए और सपा सांसद रामजी लाल सुमन का जमकर विरोध किया। उन्होंने राजपूत राजा राणा सांगा पर रामजी लाल सुमन के बयान का विरोध करते हुए उनसे माफी मांगने को कहा।

नेशनल हाईवे पर जाम
बता दें कि करणी सेना के कार्यकर्ता यहां राणा सांगा की जयंती मनाने जुटे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तलवारें लहराईं और जमकर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद उन्होंने रास्ते में लगी बैरिकेडिंग को लाठी-डंडों से तोड़ दिया। साथ ही नेशनल हाईवे पर जाम भी लगा दिया।

Advertisements

अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी
इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी दी। प्रदर्शनकारी ने एक प्राइवेट चैनल से बातचीत में कहा कि महाराणा सांगा हमारे लिए पिता समान हैं। क्या हम उनके अपमान को बर्दाश्त करेंगे? अगर कोई हमारे पिता को गाली देगा तो क्या हम चुप बैठे रहेंगे? मैं खुद जाकर अखिलेश यादव को गोली मार दूंगा।

रामजी लाल सुमन को करें बर्खास्त
प्रदर्शनकारी ने कहा कि सांसद रामजी लाल सुमन को पद से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए। ये लोग हमारे पूर्वजों को अपमानित करते हैं। हमारे माता-पिता को गाली देने का काम करते हैं। इससे पहले अखिलेश यादव ने करणी सेना पर तंज करते हुए कहा था कि अगर कोई रामजीलाल सुमन या हमारे कार्यकर्ता का अपमान करेगा तो हम भी उनके साथ खड़े दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं।

रक्त स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित
दरअसल आगरा के गढ़ी रामी में शनिवार को पहले से ही करणी सेना समेत कई संगठनों ने घोषणा की थी कि राणा सांगा की जयंती पर रक्त स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। राणा सांगा को लेकर रामजी लाल सुमन द्वारा राज्यसभा में की गयी एक टिप्पणी को लेकर क्षत्रिय संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है। यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब सुमन ने 21 मार्च को संसद में कहा कि राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को भारत आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा था कि अगर भारतीय मुसलमानों को बाबर का वंशज बताया जाता है तो इसी तरह दूसरे समुदायों को भी राणा सांगा जैसे गद्दार के वंशज के तौर पर देखा जा सकता है। राजपूत विरासत पर सवाल खड़ा करने वाले इस बयान से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और करणी सेना सहित राजपूत संगठन भड़क उठे।

Advertisements

सांसद के आवास पर हमला कर तोड़फोड़
इसके बाद, करणी सेना के सदस्यों ने 26 मार्च को आगरा में रामजी लाल सुमन के आवास पर हमला कर तोड़फोड़ की। आगरा में शनिवार को रक्त स्वाभिमान सम्मेलन के मद्देनजर पुलिस ने कड़े इंतजाम किए थे। शहर क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सोनम कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय सुरक्षा योजना बनाई गई थी और 24 स्थानों पर पुलिस तैनात की गयी थी। उन्होंने बताया कि कई जगहों पर बेरिकेडिंग लगाए गए थे। आगरा के अलावा मेरठ, झांसी और मैनपुरी से भी पुलिस बुलाई गयी थी।

करणी सेना ने जमकर किया प्रदर्शन
करणी सेना और अन्य क्षत्रिय समूहों के सदस्यों ने भगवा और पीले रंग के स्कार्फ़ पहनकर राणा सांगा की स्तुति करते हुए प्रदर्शन किया। कथित रूप से इस कार्यक्रम के कई ऑनलाइन प्रसारित वीडियो में कुछ लोगों को तलवारें, भाले और लाठी-डंडे लहराते हुए देखा गया। करणी सेना के सदस्यों द्वारा खुलेआम हथियार लेकर घूमने के बारे में पूछे जाने पर डीसीपी सोनम कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग मामले की जांच करेगा।