हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

आठवां मैल पर शर्मसार करने वाली घटना…नाबालिग लड़के से 7 लोग करते रहे दुराचार

spot_img

 आठवां मैल पर शर्मसार करने वाली घटना…नाबालिग लड़के से 7 लोग करते रहे दुराचार

 वाड़ी ,नागपुर –  . एक नाबालिग लड़के के साथ सामूहिक दुराचार का मामला सामने आया है । आरोपियों में 4 नाबालिग और 3 बालिग शामिल हैं । पीड़ित लड़के की मां को जब पता चला कि पिछले तीन माह से 6 से 7 लड़के उसका शोषण कर रहे हैं , तो उसके होश उड़ गए । उसने अपनी सास को सारी जानकारी दी ।

दादी परिजनों के साथ बच्चे को लेकर वाड़ी थाने पहुंची । वाड़ी के पीआई प्रदीप रायनवार ने दो आरोपियों को तत्काल हिरासत में लिया है । आरोपियों में 4 नाबालिग 3 बालिग है आरोप कबूल किया : चार विधि संघर्ष बालकों ने बताया कि खेल के मैदान में हिल टॉप कॉलोनी के पास एक नाले के पास बंद घर के खुले बाथरूम में वे दुराचार करते थे । पीड़ित 12 साल का है और 8 वीं कक्षा में पढ़ता है । दो मुख्य आरोपियों ने आरोप कबूल किया है । मुख्य आरोपी चिंदू उर्फ बादल जीवतोड़े ( 18 ) , और रवि चवरे ( 33 ) का समावेश है ।

एक विधि संघर्ष बच्चा फरार है । वाड़ी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 377 , 506 , 34 पॉक्सो धारा 4-8 के तहत मामला दर्ज किया है । बच्चों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया । डीसीपी अनुराग जैन के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप रायनवार के मार्गदर्शन में डब्ल्यूपीएसआई शकुंतला ढोबाडे मामले की जांच कर रही हैं । दैनिक भास्कर , 18-11-22 विजय खवसे वाड़ी

Advertisements