आंगनवाड़ी कर्मचारियों की समस्या पर प्रशासन की अनदेखी..!
विविध मांगो का कर्मचारियों ने सौंपा नप के उपमुख्याधिकारी को ज्ञापन
वाड़ी,नागपुर – वाड़ी नगर परिषद क्षेत्र में कार्यरत आंगनवाडी ,बालवाड़ी कर्मचारियों की समस्या का अबतक निराकरण नही होने से सोमवार को आइटक के नेता शाम काले के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कर्मचारियों की प्रलंबित मांगो को लेकर
वाडी नगरपरिषद उपमुख्याधिकारी रत्नमाला फटिंग को ज्ञापन सौंपा।
मांग है कि वाडी नगरपरिषद होकर 5 साल बीत गए लेकिन अबतक आंगनवाड़ियों को नप में समाविष्ट नही किया गया,कही आंगनवाड़ियों की दुर्दशा बनी है,आंगनवाड़ियों का वार्ड निहाय इमारत निर्माण करें, आंगनवाड़ियों में विद्युत दी जाए व बिल का भुगतान नप करे,अभी आंगनवाड़ी कर्मचारी स्वयं बिल का भुगतान कर रहे है।खंडर हुई आंगनवाड़ियों को दुरुस्त करें।
कम्पाउंड वाल बनाएं,अंगणवाडी के बच्चो को अनौपचारिक शिक्षा साहित्य वितरित करें,अंगणवाडी के लिए रेकॉर्ड रजिस्टर स्टेशनरी दे,बच्चो को ड्रेस कोड दे,आहार के लिए बड़े डिब्बे दे,बच्चो के लिए पानी का आरओ लगाएं जाए,ऐसे विविध मांगो की आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने नगर परिषद को मांग की है।शाम काले ने आंगनवाड़ी महिलाओ की बैठक लेकर समस्या के लिए लड़ने का आव्हान किया ।
इस मौके पर कॉ. वनिता कापसे, ता.अध्यक्षा
कॉ. उषा चारभे, विदर्भ राज्य सेक्रटरी तथा सचिव नागपुर ग्रांमीण कॉ. नलु मेश्राम उपाध्यक्ष ,बीट नेता कॉ. स्वाती उके,कॉ जया उईके , कॉ वनिता भिवनकर, कॉ मंगला गजभिये,कॉ. सुचित्रा गणवीर(फोपरे), कॉ. शशी ढोके, कॉ. अंजली राउत, कॉ. बेबी जीवने, कॉ.प्रतिभा वासनिक, कॉ. रत्नाताई जांगडे,कॉ. पंचशिला ठवरे, कॉ.सुनिता गणवीर,भारती डोईफोडे, सुनिता बोरेकर, रूपाली वानखेडे, छाया भोसले, कविता बोरकर, सरिता गवई, गिरजा उईके के साथ अंगणवाडी कर्मचारी उपस्थीत थे।