अब डिजिटल मीडिया के लिए बनेंगे नियम -बागुल
– डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ होंगी जल्द ही बैठक
नागपुर (विजयकुमार खवसे ) नागपुर जिला सूचना अधिकारी ने डिजिटल मीडिया के साथ भेदभाव करने से मुख्यमंत्री को शिकायत करने की खबर को WH न्यूज़ में प्राथमिकतासे प्रकाशित की।राज्य सूचना सचिव तथा महासंचालक जयश्री भोज व सूचना प्रशासन विभाग संचालक हेमराज बागुल ने कहा कि डिजिटल मीडिया के नियम बनाकर चलाएंगे।जल्द ही डिजिटल मीडिया के पत्रकारों से बैठक कर समस्या को हल करेंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री के स्नेह भोज कार्यक्रम में डिजिटल मीडिया को न्यौता नही दिया।वही अधिवेशन की डायरी में भी डिजिटल मीडिया कर्मियों के नाम नही छपे।जिसके कारण डिजिटल मीडिया में काफी नाराजगी रही।
बुधवार को डिजिटल न्यूज़ पोर्टल संघ के अध्यक्ष भीमराव लोणारे,सचिव विजय खवसे राज्य सूचना सचिव तथा महासंचालक जयश्री भोज से भेट कर डिजिटल मीडिया के साथ जो कुछ किया गया सारी जानकारी दी।चर्चा के दौरान भोज मॅडम ने इस समस्या को गंभीरता से लेकर कहा कि डिजिटल मीडिया को नियमो के दायरे में लाकर अच्छे काम करने वाले डिजिटल मीडिया के पत्रकारों के लिए नियम बनाएंगे।भोज मॅडम ने तुरन्त अपने आला अधिकारियों के साथ चर्चा कर मामले को सुलझाने को कहा गया।
इस मामले को लेकर सूचना प्रशासन विभाग संचालक हेमराज बागुल से हमारे प्रतिनिधि ने बात करने कहा कि डिजिटल मीडिया को हमने दूर रखा नही।आनेवाला समय डिजिटल मीडिया का है।डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ जल्द ही बैठक लेकर डिजिटल मीडिया के लिए नियम बनाकर अच्छा काम करेंगे।बागुल ने कहा कि जल्द से जल्द बैठक लेंगे हम भी सुझाव देंगे कुछ आप भी सुझाव दे।डिजिटल मीडिया को क्राइट एरिया में लाकर चलाएंगे।
बागुल के इस बयान से अब डिजिटल मीडिया में अब कोई शिकायत नही है।इस बार डिजिटल मीडिया नाराज हुआ अगली बार ऐसा नही हो इस पर सूचना विभाग ध्यान दे यही मांग डिजिटल मीडिया के अध्यक्ष भीमराव लोणारे,सचिव विजय खवसे ने की।