हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

Maharashtra SSC 2023 :  इंतजार खत्म! 10वीं का रिजल्ट कल घोषित किया जाएगा

spot_img

Maharashtra SSC 2023 :  इंतजार खत्म! 10वीं का रिजल्ट कल घोषित किया जाएगा

SSC Result 2023 Date & Time: 12वीं के रिजल्ट के बाद अब राज्य के 10वीं के छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। 10वीं बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा? इसे लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. इस बीच, बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, परिणाम 2 जून को घोषित किया जाएगा. इसके बाद रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें? आइए जानते हैं इसकी विस्तार से जानकारी।

राज्य से 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 15.77 लाख छात्र शामिल हुए थे और यह परीक्षा 533 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 77 हजार 256 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इनमें 84 हजार 416 लड़के और 73 हजार 62 लड़कियां हैं।

Advertisements

ये परीक्षाएं मार्च-अप्रैल 2023 में महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन के नौ संभागीय बोर्डों नामतः पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण के माध्यम से आयोजित की गई थीं।

10 मार्च – अप्रैल 2023 की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों के विषयवार अंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

आप परिणाम कहां देख सकते हैं?
परिणाम निम्न वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं-

Advertisements

www.mahresult.nic.in

http://scresult.mkcl.org

https://ssc.mahresults.org.in

Advertisements

वेबसाइट www.mahresult.nic.in छात्रों के परिणामों के साथ-साथ विभिन्न सांख्यिकीय जानकारी प्रदान करेगी। स्कूल www.mahahsscboard.in वेबसाइट पर समेकित परिणाम देख सकेंगे।

SSC Result 2023 : ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1) 10वीं बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2) 10वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3) अपना रोल नंबर और जन्म तिथि और आवश्यक जानकारी भरें।
स्टेप 4) 10वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

 

Check Your SSC Result, Click here 

Check Your HSC Result, Click here