हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।
spot_img

भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की घटना
भोपाल.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) में पढ़ने वालों छात्रों की अचानक तबियत बिगड़ गई। हैरानी की बात ये है कि, बीमार होने वाले छात्र एक-दो या दस-बीस नहीं, बल्कि 120 थे। घटना के बाद मैनिट प्रबंधन में हड़कंप मच गया। कोई बच्चा उल्टी कर रहा था तो कोई बेसुध अवस्था में पड़ा था। कुछ देर में मैनिट हॉस्टल का नजारा ऐसा था कि, खुद की हालत इतनी बिगड़ गई कि छात्र एक-दूसरे की सुध तक नहीं ले पा रहे थे। आनन-फानन में मैनिट प्रबंधन ने सभी छात्रों को नजदीक के शारदा अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया। फिलहाल, कई बच्चों का इलाज अब भी जारी है।

नाश्ते में आलू का पराठा खाया था
मिली जानकारी के अनुसार, मैनिट के छात्र फूड प्वाइजनिंग की समस्या से ग्रस्त हुए हैं। ये मैनिट के हॉस्टल नंबर-4 में रहने वाले फर्स्ट ईयर के छात्र ही अचानक से बीमार हुए थे। अब तक की पड़ताल और चिकित्सकीय जांच से पता चला है कि, बीमार पड़ने वाले सभी छात्र फूड प्वाइजनिक की चपेट में आए थे। क्योंकि, ये सभी एक ही हॉस्टल के हैं और इन्होंने शनिवार सुबह एक साथ नाश्ते में आलू का पराठा खाया था। जबकि, दोपहर में एक साथ ही आलू की

हालत खतरे से बाहर
इलाज में जुटे चिकित्सकों की मानें तो एक साथ बीमार पड़े बच्चों ने एक साथ ही चीज सुबह के नाश्ते में खाई थी और एक ही सब्जी दोपहर के भोजन में ग्रहण की थी। वहीं, चिकित्सकीय परीक्षण में भी फूड प्वाइजनिंग की पुष्टि हुई है। फिलहाल, सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। रात तक कुछ बच्चों की हालत चिंताजनक बनी थी, लेकिन अब वो भी काफी बेहतर हैं।

Advertisements

25-30 छात्र अब भी भर्ती
खबर लिखे जाने तक भी अस्पताल में लगभग 25 से 30 छात्रों का उपचार जारी है, जबकि हालत सामान्य होने पर देर शाम से अभी तक लगभग 90 छात्रों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से वापस मैनिट पहुंचा दिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि, आज शाम तक सभी छात्रों की अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी। वहीं, मैनिट प्रबंधन फूड प्वाइजनिंग के कारणों की जांच कर रहा है।