नागपुर में ब्यूटी एक्स्पो 20 – 21 मार्च को..5 हजार महिलाएं रहेंगी उपस्थित
नागपूर: SPK मेक ओव्हर अँड ब्युटी अकॅडमी अँड ऑर्गनायझेशन की ओर से 20 -21 मार्च को अमृत भवन अंबाझरी रोड मे सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजन किया गया है ।
जिसमे विभिन्न राज्यों के लगभग 5000 स्पर्धेक हिस्सा लेंगे ।
उनको देश के जाने माने मेक अप आर्टिस अपनी सेवाए प्रदान करेंगे । इस एक्पो में विदयार्थियोंको निःशुल्क प्रशिक्षण दीया जायेगा | ऐसी जानकारी ऑर्गनायझेशन की संचालक शितल करवाडे ने एक पत्र परिषद में दी |
और जानकारी हेतु शितल करवाडे – 77589-55707 पर संपर्क कर सकते है।
Advertisements