हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

22,23 मार्च को कामगार नेता एड दादासाहेब कुंभारे का जन्मशताब्दी महोत्सव कामठी में..! केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,रामदास आठवले,उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस रहेंगे उपस्थित

spot_img

22,23 मार्च को कामगार नेता एड दादासाहेब कुंभारे का जन्मशताब्दी महोत्सव कामठी में..!
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,रामदास आठवले,उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस रहेंगे उपस्थित
नागपुर -WH न्यूज़ – (विजय खवसे)
कामगार नेते कर्मवीर एड. दादासाहेब कुम्भारे डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर सामाजिक न्याय के ऐतिहासिक आंदोलन के साथ-साथ भारत में श्रमिक आंदोलन में एक बहुत ही वफादार, निडर, दृढ़ निश्चयी, निडर और महान जुझारू व्यक्तित्व के रूप में प्रसिद्ध हैं। ‘बीड़ी मजूर आंदोलन’ और ‘अंबेडकरी आंदोलन’ दोनों में उनका योगदान अद्वितीय है। देश के बीड़ी मजदूरों, दलितों, शोषितों, वंचितों आदि तत्वों को न्याय दिलाने के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व बलिदान करते हुए जीवन भर अथक संघर्ष किया।

उन्होंने भारत भर में बीड़ी मजूर संघ की शाखाएं स्थापित कीं और बीड़ी मजदूरों के संघर्ष को राष्ट्रव्यापी और कानूनी बना दिया। सभा, मार्च, सत्याग्रह, भूख हड़ताल, जेल ,हड़ताल आदि प्रत्यक्ष कार्रवाई कार्यक्रमों के माध्यम से उन्होंने मजदूरों को न्याय दिलाया। उन्हीं के संघर्ष से देश भर के बीड़ी मजदूरों को सरकारी तर्ज पर मजदूरों का दर्जा मिला।

तेजस्वी , निष्ठावान नेता के रूप में आज भी उनका नाम इतिहास में दर्ज है।कर्मवीर एड.दादासाहेब कुम्भारे,समाजसेविका सुलेखाताई कुंभारे के पिता है…ताई ने कहा कि पिताजीने कभी जन्मदिन नही मनाया ,उनके कही जगह पर पुतले लगाए लेकिन मैंने कामठी में नही लगाया।लेकिन उनका आदर्श भावी पीढ़ी के लिए लेने के लिए उनके पुतले लगाना जरूरी है अब कामठी में भव्य पुतला भी लगाने की बात ताई ने पत्रकार वार्ता में कही।कर्मवीर दादासाहेब कुंभारे जन्मशताब्दी महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन
22 व 23 मार्च 2023 को कामठी स्थित ड्रेगन पैलेस में किया गया।

Advertisements

22 मार्च के समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हस्ते अनावरण होंगा।अध्यक्ष के रूप में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रहेंगे,केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले, पूर्व मंत्री प्रफुलभाई पटेल ,सांसद कृपाल तुमाने, विधायक टेकचंद सावरकर,पूर्व मंत्री नसीम खान,मेट्रो के महाप्रबंधक ब्रिजेश दीक्षित ,सामाजिक न्याय प्रधान सचिव सुमंत भांगे प्रमुखतासे उपस्थित रहेंगे।इस मौके पर ड्रैगन पैलेस मेट्रो स्टेशन का भूमिपूजन किया जायेगा।

23 मार्च को स्मरनिका का प्रकाशन
। स्मरणिका का प्रकाशन : 23 मार्च को शाम 5 बजे दादासाहब कुंभारे के जीवन पर आधारित कर्मवारी स्मरणिका का प्रकाशन फिल्म निर्देशक नागराज मंजुले करेंगे । स्मरणिका प्रकाशन कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले , पीरिपा नेता जोगेंद्र कवाडे , दीक्षाभूमि स्मारक समिति के सदस्य राजेंद्र गवई , रिपाई नेता उपेंद्र शेंडे उपस्थित रहेंगे ।

शैक्षणिक , सामाजिक , धार्मिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 100 सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा । 23 मार्च को सुबह 10.30 बजे भिख्खू संघ की उपस्थिति में विशेष बुद्ध वंदना व धम्मदेसना की जाएगी । बौद्ध धम्म उपासिका नलीनी कुंभारे भिख्खू संघ को चिवरदान , भोजनदान व संघदान करने की जानकारी पूर्व मंत्री सुलेखाताई कुंभारे ने शनिवार को रविभवन में आयोजित पत्रकार परिषद में दी।

Advertisements