हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

1 नवंबर को इंटरनेशनल त्रिपिटक संगायन 2022 का आयोजन…देश विदेश के 100 से ज्यादा भन्तेजी रहेंगे उपस्थित..आवाज इंडिया टीवी का आयोजन

spot_img

1 नवंबर को इंटरनेशनल त्रिपिटक संगायन 2022 का आयोजन…देश विदेश के 100 से ज्यादा भन्तेजी रहेंगे उपस्थित..आवाज इंडिया टीवी का आयोजन
नागपूर – दीक्षाभूमि , नागपुर में इंटरनेशनल त्रिपिटक संगायन 2022 1 नवंबर 2022 को देश – विदेश के 100 से अधिक भिक्षु करेंगे बुद्ध वचनों का उदघोषण दीक्षाभूमि , नागपुर में इंटरनेशनल त्रिपिटक संगायन 2022 का आयोजन किया गया है . दिनांक 1 नवंबर 2022 को देश – विदेश के 100 से अधिक भिक्षु बुद्ध वचनों का उदघोषण करेंगे , दीक्षाभूमि स्तूप में यह आयोजन होगा , इस समारोह में भारत , म्यान्मार , थाईलैंड , कंबोडिया , श्रीलंका के बौद्ध भिक्षु सहभागी होंगे , सुबह 7:30 बजे धम्म रैली से समारोह की शुरुआत होंगी .यह जानकारी आवाज इंडिया टीवी के अमन कांबळे,प्रीतम बुलकुंडे ने बुधवार को तिलक पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में दी।

आगे कहा कि दीक्षाभूमि के स्तूप को परिक्रमा कर इस रैली की शुरुआत होंगी , सुबह 8:30 बजे उद्घाटन समारोह में वांग्मो डिक्सी ( संयोजक , इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग कॉउन्सिल ) मुख्य अतिथी के रूप में सम्मिलित होंगी . डॉ . सुधीर फुलझेले ( सचिव , डॉ . बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक समिती , दीक्षाभूमि , नागपुर ) इस समारोह में सन्माननीय अतिथी होंगे , भदंत आर्य नागार्जुन सुरेई ससाई ( अध्यक्ष , डॉ . बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक समिती , दीक्षाभूमि , नागपुर ) इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे . इसके बाद सुबह 9:00 बजे से संगायन की शुरुवात होंगी . दिग्गनिकाय सूत्र का पठन भिक्खु संघ द्वारा किया जायेंगा ।

सुबह 11:00 बजे , भिक्खु संघ के लिए भोजनदान तथा दोपहर 1:00 बजे से संगायन की फिर शुरुआत होंगी . भारत , म्यान्मार , थाईलैंड , कंबोडिया , श्रीलंका के बौद्ध भिक्षु अपनी – अपनी भाषा में सुत्त का पठन करेंगे . दिनांक 31 ऑक्टोबर को शाम 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम से इस समारोह का आगाज होंगा । संजीवनी सखी मंच द्वारा बुद्ध धम्म की वैभवशाली सांस्कृतिक समारोह को नृत्य नाटिका , गीत तथा संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेंगा । दीक्षाभूमि ऑडिटोरियम में यह समारोह होगा । भगवान बुद्ध के वचन हैं : ये वो मया धम्मा अभिन्ञा देसिता , तत्थ सब्वेहेव समागम्म अर्थ व्यञ्जनेन व्यञ्जनं संगायितव्वं न विवदितव्वं यथपिदं ब्रम्हचरियं अध्दनिय अस्सी चिरद्वितिक ( दीघनिकाय पासादिक सुत्त ) – जिस धम्म को स्वयं अभिज्ञात करके मैंने तुम्हारे लिए उपदेशित किया है , सब एकत्रित हो कर उसे , अर्थ और व्यंजन सहित , संगायन करो , विवाद न करो , जिससे यह धम्माचरण चिरस्थायी हो … ” धम्म के चिरस्थायित्व के लिए भगवान के वचनों का संगायन करने का स्वयं भगवान ने ही आदेश किया है ।

Advertisements

अन्तरराष्ट्रीय त्रिपिटक संगायन परिषद तथा लाइट ऑफ बुद्ध धर्म फाउण्डेशन इण्टरनेशनल के तत्वावधान में तथा ख्येन्से फाउण्डेशन , इन्टरनेशनल बुद्धिस्ट कन्फेडरेशन तथा डॉ . बाबासाहब आंबेडकर स्मारक समिति दीक्षाभूमि के संयुक्त सौजन्य से भारत में दीक्षाभूमि , नागपुर में त्रिपिटक संगायन होने जा रहा है . इस इंटरनेशनल त्रिपिटक संगायन में अधिक से अधिक लोग सफ़ेद वस्त्र पहनकर सम्मिलित हो . ऐसी गुजारिया आयोजकों द्वारा की गई है . पत्रपरिषद में आवाज इंडिया टीवी के संचालक अमन कांबळे, एस के गजभिए, रजनीश मेश्राम,अमन कांबळे उपस्थित थे।