होटल ,रेस्टारेंट कर्मचारियों की समस्या पर मालिको की अनदेखी
– PF और ESIC लागू करने की मांग
-पूरी नही हुई तो संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी
-पत्रकार परिषद लेकर की अपने हक्क की मांग
टिळक पत्रकार भवन नागपुर : विदर्भ हॉटेल कामगार संघटना व्दारा विदर्भ में विभिन्न हॉटेल और रेस्टारेन्ट के कर्मचारियों की संघटना कार्यरत है। होटल रेस्टारेंट कर्मचारियों की समस्या की और मालिकों की अनदेखी होने से संघटन ने सोमवार को तिलक पत्रकार भवन में पत्रकार परिषद लेकर समस्या हल करने की मांग की।मांग पूरी नही हुई तो आन्दोलन की चेतावनी दी। मांग है कि PF और ESIC लागू करे।
सभी कर्मचारी अंसगठित क्षेत्र में कार्य करने के कारण इन कर्मचारियों के हित और उनकी परिवार के सुरक्षित भविष्य के लिए निरंतर कार्यरत है । यह संघटना हॉटेल कर्मचारियों के हितो को ध्यान में रख कर उनकी मांगो को सरकार के समक्ष रखने का माध्यम है । विदर्भ हॉटेल कामगार संघटना व्दार महाराष्ट्र शासन के श्रम विभाग से मांग करता है कि सभी हॉटेल और रेस्टारेन्ट के कर्मचारियों का PF और ESIC लागू हो व सरकारी की अन्य योजनाओं का लाभ भी इन कर्मचारियों को मिले ।
संघटना की मांग है कि , हॉटेल कर्मचारियों के प्रती मानवीय दुष्टीकोन से साहानभूती रख कर इन मांगो को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए हॉटेल एवं रेस्टारेन्ट के मालिकों को PF और ESIC लागू करने के लिए बाध्य करें , यदि भविष्य में कर्मचारियों की ये मांगे पूरी नहीं हुई तो विदर्भ हॉटेल कामगार संघटना व्दारा तीव्र जन आंदोलन किया जायेगा । हम प्रिंट और इलेक्ट्रिानिक मिडिया के माध्यम से सरकार से यह मांग करते है कि , हॉटेल कामगार महामंडल की स्थापना की जाये , हॉटेल के कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश रहे , और इन कर्मचारियों की डयुटी सरकार ने तय किये घंटो से अधिक ना हो यदि काम के घंटे अधिक हुऐ तो उन्हें ओवर टाईम का अतिरिक्त मानधन मिले ।
यदि हॉटेल में किसी भी प्रकार की दुर्घटना इन कर्मचारियों के साथ हुई तो दुर्घटना में पिड़ित कर्मचारी को उचित मुवावजा मिले । संघटन के पास अक्सर कर्मचारियों व्दारा शिकायत मिलती है कि , हमें नियमित वेतन तय समय पर नहीं मिलता अक्सर हम पर मालिकों व्दारा झूठा आरोप लगाकर नोकरी से बेवजा निकाल दिया जाता है । हॉटेल मालिक कर्मचारियों से सरकार के नियमो का उल्लंघन कर उनसे हर रोज 12 से 15 घंटे डयुटी लेते है और ओवर टाईम का अतिरिक्त लाभ भी उन्हें नहीं देते । इन सभी हॉटेल कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने के लिए विदर्भ हॉटेल कामगार संघटना व्दारा महाराष्ट्र सरकार के श्रम विभाग से हॉटेल और रेस्टारेंन्ट के मालिकों से चर्चा कर कर्मचारियों का PF और ESIC तत्काल प्रभाव से लागू हो व इन समस्याओं का शीघ्र ही निराकारण करें ताकि हॉटेल कर्मचारियों में फैले असंतोष को दूर करने में हमारी सहायता करे ।पत्रकार परिषद में अध्यक्ष योगेश कोरी,उपाध्यक्ष नासिर मलिक,सचिव पंकज लोखंडे,कोषध्यक्ष प्रणीत डोंगरे,सरचिटणीस बाबा पंडित उपस्थित थे।