हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

हिंगणा रायपुर गांव में हुवा सामूहिक हल्दी कुंकुम कार्यक्रम…नियमित टेक्स अदा करने वाली महिला करेंगी ध्वजारोहण

spot_img

हिंगणा रायपुर गांव में हुवा सामूहिक हल्दी कुंकुम कार्यक्रम…नियमित टेक्स अदा करने वाली महिला करेंगी ध्वजारोहण 
हिंगना WH न्यूज़ – हिंगणा तहसील के रायपुर ग्राम पंचायत के नवनियुक्त सरपंच उमेश आंबटकर की ओर से हालही में उनके सूरज नगर स्थित निवास स्थान पर महिलाओ का सामूहिक हल्दी कुंकम कार्यक्रम का आयोजन मगंलवार को बड़े धूमधाम के साथ किया गया था। कार्यक्रम में महिलाओ ने भारी संख्या में हिस्सा लिया।

इस मौके पर नवनियुक्त रायपुर की महिला ग्राम पंचायत सदस्य, सफाई कर्मचारी, कोरोना में कार्य करने वाली महिलाओं का सत्कार किया गया। महिलाओ के लिए विविध सांकृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

नियमित टैक्स भरने वाली महीला कांता रमेश नगराले को 26 जानेवारी के दिन ग्राम पंचायत कार्यालय में ध्वजारोहण करने का सम्मान दीए जानें की जानकारी सरपंच उमेश आंबटकर ने दी। सभी महिलाओं को भेट वस्तु दी गई।

Advertisements

इस मौके पर वर्षा शहाकार, लता गौतम, अर्चना गिरी, सुचिता ठाकरे, इंद्रायणी काळबांडे, शोभ आष्टनकर, छाया भोसकर, मीना भोसले, सुचिता चामाटे, चंदाताई अजमिरे, महानंदा पाटील, माया ढवले, बेबीताई गजबे, जया खाडे, रेखा खोब्रागडे, गायत्री लरोकार, रंजना दुरबुडे, योगिता कोल्हे, डॉ रुपाली पारधी, महानंदा चामाटे, स्वाती पोहणकर आदी महिलाएं उपस्थित थी।

कार्यक्रम का आयोजन करुणा आंबटकर ने किया था। संचालन वर्षा खंगार, संजीवनी तायडे ने किया। पल्लवी वानखेडे, उषा वरले, उषा खंगार, सविता मुठाळ, पूजा आंबटकर, दिपाली घिमे, प्रिती तितरे आदी महीलाओ ने परिश्रम किया।