हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

स्वास्थ अधिकारी को निलंबित करे अन्यथा विभागीय आयुक कार्याल के सामने आंदोलन करेंगे -युवानेता रवि पराते की सतरंजीपुरा जोन के सहाय्यक आयुक्तको चेतावणी

spot_img

स्वास्थ अधिकारी को निलंबित करे अन्यथा विभागीय आयुक कार्याल के सामने आंदोलन करेंगे

-युवानेता रवि पराते ने सतरंजीपुरा जोन के सहाय्यक आयुक्तको सौंपा ज्ञापन 

नागपुर Wh न्यूज़ – मनपा मे सतरंजीपुरा झोन अंतर्गत स्वच्छता अभियान की शुरुवात पिछले महीने से की गई है शासन के सूचना नुसार इस अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य अधिकारी व जमदार, मोहल्ला कमेटी बनाने के नाम पर भाजपा की बि टीम बनाकर मोहल्ला कमेटी स्वच्छता अभियान की सभाओ मे भाजपा उमेदवार नागो गाणार का प्रचार करते दिखे स्वास्थ अधिकारी राजूरकर इन्होने भाजपा उमेदवार गाणार ईन्हे जिताने हेतु अपने अधिकारो का गैर इस्तेमाल किया ।

Advertisements

रवि पराते ने बताया की स्वास्थ अधिकारी ने कुछ दिनो पहिले स्वच्छता अभियान सुचना बैठक सतरंजीपुरा झोन मे अयोजित की थी और वहा भाजपा के सभी पदाधिकारी को प्रथम प्राधान्य देते हुए अन्य राजकीय पार्टी के पदाधिकारियो को सुचना नही दी गई उसीके चलते शिक्षक मतदारसंघ विधान परिषद के उमेदवार नागो गानार इनके लिए स्वच्छता अभियान की सभा महात्मा फुले हायस्कूल मे स्वास्थ अधिकारी राजुरकर प्रचार करते दिखे मोहल्ला कमेटी के नाम पर आगामी मनपा चुनाव को ध्याम मे रखते भाजपा नेता के दबाव मे अप्रत्यक्ष रूप से मनपा के अधिकारो का गैर इस्तेमाल कर भाजपा नेता ओर पदाधिकारीयो को सहायता कर रहे है ।

हम यह विषय माननीय ऊचन्यायलय के समक्ष रखेंगे सहाय्यक आयुक्त ने इस मामले मे जल्द से जल्द कार्यवाही नही करने पर विभागीय आयुक्त कार्यालय पर आंदोलन सभी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर करेंगे ऐसी चेतावणी युवानेता रवि पराते ने दी इस अवसर पर प्रमुखता से शिवशंकर रणदिवे रोजगार स्वयंम रोजगार विभाग काँग्रेस शहराध्यक्ष नागपुर पंकज खिच्ची
उप विभाग अध्यक्ष मनसे मध्य नागपूर विधानसभा विजय धकाते उपाध्यक्ष मध्य नागपुर आम आदमी पार्टी चेतन निखारे
अध्यक्ष मध्य नागपुर आम आदमी युवा पार्टी अविनाश लोखंडे शिवसेना नेते युवासेना उप विभाग प्रमुख विकास मोठघरे प्रमोद गारोडी शेखर बेंडेकर श्री बोकडे मदन पखाले संजय मोहाडीकर नितेश पौणिकर जीतू निनावे हेमराज पराते विश्वजित तिवारी संकेत नागपूरकर रजत अतकरे मनीषा शाहू निखिल चाफेकर वैभव देशमुख निसार अली संदीप मोठघरे राहूल पराते उपस्थितथे