हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

सुकमा में 4 ठिकानों पर रेड

spot_img

दंतेवाड़ा में कांग्रेस नेता के घर छापा
सुकमा.
छत्तीसगढ़ के सुकमा-दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में ईओड्ब्ल्यू और एसीबी की टीमें एक बार फिर से हरकत में आ गई है। सुकमा में एक साथ चार अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई है, जबकि दंतेवाड़ा में एक कांग्रेसी नेता के घर में भी रेड पड़ी है। बता दें सुकमा में हार्डवेयर व्यापारी अनीश बोथरा, राजेश नारा, शेख बशीर तोंगपाल, जयदीप भदौरिया के घर में दुकानों में एसीबी की टीम द्वारा छापे की कार्रवाई की जा रही है।

कांग्रेस नेता के घर जांच
दंतेवाड़ा में भी लखमा के नजदीकी कांग्रेसी नेता राजकुमार तामो के यहां छापा मारा गया है। टीम ने दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार के दौरान हुए शराब घोटाले से जुड़ा हुआ है, जिसकी जांच लंबे समय से चल रही है।

करोड़ों के घपले की आशंका
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में हुए कथित शराब घोटाले में करोड़ों रुपए के घपले की आशंका जताई गई थी। इस मामले में पहले भी कई जगहों पर छापे पड़ चुके हैं और कई अधिकारी-कर्मचारियों से पूछताछ भी हो चुकी है। अब एक बार फिर से कार्रवाई तेज हुई है। कवासी लखमा के नजदीकी लोगों के ठिकानों को खंगाला जा रहा है। वहीं ईओड्ब्ल्यू और एसीबी की टीमों का यह ऑपरेशन अभी भी जारी है।

Advertisements