समता अनाथ सेवा बहुउद्देशीय मंडल ने मनाया गणतंत्र दिवस…पूर्व विधायक मिलिंद माने के हातो ध्वजारोहण
नागपुर – यशोधरा चौक, प्रवेश नगर, स्थित समता अनाथ सेवा बहुउद्देशीय मंडल ने बड़ी धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया।उत्तर नागपुर के पूर्व विधायक मिलिंद माने के हातो ध्वजारोहण किया गया।
भारतीय जनता पार्टी, अनुसूचित जाति मोर्चा के डॉ. मिलिंद माने ने समता अनाथ सेवा बहुउद्देशीय मण्डल की सराहना की।इस मौके पर माने ने प्रजासत्ताक दिवस का महत्व अपने भाषण में समझाया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष अशोक बहादुरे ने किया. इस अवसर पर संजय भगत, भंते धम्मबोधि, श्रीमती जसवंता ढोने, आनंद अंबादे, प्रवीण चवरे, रमेश पाडन प्रमुखतासे उपस्थित थे। लता कोचे, संजय शेंडे, श्रीमती कल्पना निमजे, श्रीमती गीता ढोले, श्रीमती संगीता यादव, श्रीमती कल्पना निमजे, राजू कांबले, प्रफुल थुले, धर्मदास थुले, रूपेश कांदरीकर, महानंद इम्लकर आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में 26 जनवरी प्रजासत्ताक दिन कार्यक्रमा में शामिल हुए।