हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

समता अनाथ सेवा बहुउद्देशीय मंडल ने मनाया गणतंत्र दिवस…पूर्व विधायक मिलिंद माने के हातो ध्वजारोहण

spot_img

समता अनाथ सेवा बहुउद्देशीय मंडल ने मनाया गणतंत्र दिवस…पूर्व विधायक मिलिंद माने के हातो ध्वजारोहण

नागपुर – यशोधरा चौक, प्रवेश नगर, स्थित समता अनाथ सेवा बहुउद्देशीय मंडल ने बड़ी धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया।उत्तर नागपुर के पूर्व विधायक मिलिंद माने के हातो ध्वजारोहण किया गया।

भारतीय जनता पार्टी, अनुसूचित जाति मोर्चा के डॉ. मिलिंद माने ने समता अनाथ सेवा बहुउद्देशीय मण्डल की सराहना की।इस मौके पर माने ने प्रजासत्ताक दिवस का महत्व अपने भाषण में समझाया।

Advertisements

कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष अशोक बहादुरे ने किया. इस अवसर पर संजय भगत, भंते धम्मबोधि, श्रीमती जसवंता ढोने, आनंद अंबादे, प्रवीण चवरे, रमेश पाडन प्रमुखतासे उपस्थित थे। लता कोचे, संजय शेंडे, श्रीमती कल्पना निमजे, श्रीमती गीता ढोले, श्रीमती संगीता यादव, श्रीमती कल्पना निमजे, राजू कांबले, प्रफुल थुले, धर्मदास थुले, रूपेश कांदरीकर, महानंद इम्लकर आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में 26 जनवरी प्रजासत्ताक दिन कार्यक्रमा में शामिल हुए।