शहीदे आझम भगतसिंग,राजगुरु,सुखदेव को याद किया
माजी सैनिकोंने सलामी देकर अभिवादन किया
वाड़ी – ऑल इंडिया स्तुण्डेन्ट फेडरेशन व ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव फोरम की और से शाहिद भगत सिंग,राजगुरु,सुखदेव को गुरुवार को वाड़ी में याद किया।23 मार्च 1931 को इंग्रज शासन काल मे फांसी की सजा हुई।देश के आझादी के लिए कम उम्र में बहादर तीनो युवकों को फांसी पर चढ़ना पड़ा।
गुरुवार को वाड़ी काटे लेआउट में शाम 7 बजे अभिवादन सभा का आयोजन किया गया।इस मौके पर नप मुख्यधिकारी डॉ. विजय देशमुख़,डॉ. राहुले,मधु मानके पाटील, अरुण बनकर,राजेश थोराने,राजेश जंगले ,सगदेव सर,प्रमुखतासे उपस्थित थे।सभी मान्यवरों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन गजानन घोड़े ने किया।इस मौके पर माजी सैनिकों ने भगत सिंग को सलामी देकर अभिवादन किया।उपस्थित मान्यवरों ने तीनों शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला।